मध्यप्रदेश

बजरंग दल कार्यकर्ता पूरे जिले में करेगें हनुमान चालीसा का पाठ। 

बजरंग दल कार्यकर्ता पूरे जिले में करेगें हनुमान चालीसा का पाठ। 
सीधी: विगत दिवस बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले भर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में जिला मंत्री अनिल कुमार मिश्रा द्वारा प्रस्तावना रखी गई। विहिप जिला अध्यक्ष गणेश सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।अध्यक्ष ने कहा कि आप सब कार्यकर्ता बंधुओं को जैसा कि सर्व विधित है कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल  को पीएफआई के साथ जोड़ने और कर्नाटक में सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में कही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्य और द्वेषपूर्ण है। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश तथा महाराष्ट्र में कुछ कॉंग्रेसी नेताओं ने एवं बिहार में अन्य जनता दल (यु) जैसे दल के नेता प्रतिबंध जैसे स्वर मिला रहे हैं, किन्तु राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल पर लगे इन जूठे आरोपों का सर्वत्र विरोध भी हो रहा है। बजरंग दल अनुशासित संगठनात्मक स्वरुप के लिए जाना जाता है, अत: आगामी विरोध स्वरुप बजरंग दल आज 9 मई मंगलवार को साप्ताहिक मिलन में “कुमति निवार सुमित के संग” सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के अधिक संख्यात्मक कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिले के प्रमुख केंद्रों पर, प्रखंडों – नगर कस्बा के मन्दिरों पर यह बल का जागरण हो। समाज की सहभागिता बडे पैमाने पर अवश्य प्रयत्नपूर्वक  सुनिश्चित करें, जिससे हनुमत शक्ती जागृत हो, राष्ट्रद्रोही निष्प्रभ हो।
जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह के तत्वधान में कुमति निवार सुमति के संग सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ पूरे जिला में होगा। उन्होंने समस्त हिन्दूओं से आग्रह किया है कि हर हिंदू अपने घर या आस पास के मन्दिर हनुमान चालीसा पाठ जरूर करें।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उमापति सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, द्वय जिला सह मंत्री राजकुमार पाण्डेय, अजीत सिंह, मठ मंदिर प्रमुख योग्य सेन गुप्ता नगर संयोजक अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख गगन अवधिया द्वारा दी गई।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button