मध्यप्रदेश
ऋषिकेश आश्रम में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर।

ऋषिकेश आश्रम में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर।
सीधी: हर माह की भांति इस माह भी ऋषिकेश फाउंडेशन द्वारा न्यायाधीश ऋषि तिवारी की पुण्य स्मृति में ऋषिकेश आश्रम बड़ा बांध हनुमानगढ़ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। तपती गर्मी और लगन न्योता- पहन के बावजूद भारी संख्या में हनुमानगढ़ के आसपास के कई गांवों से भारी संख्या में मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने ऋषिकेश आश्रम पहुंचे। सभी मरीजों के प्राथमिक परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार दवाई तथा चश्मे दिए गए। जिन मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन्हें मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस के माध्यम से चित्रकूट के लिए रवाना किया गया।
ज्ञात हो ऋषिकेश आश्रम में ऋषिकेश फाउंडेशन परिवार के सदस्यों द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से हर माह आयोजित होने वाले इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में समाज का सर्वाधिक उपेक्षित एवं जरूरतमंद तपका लाभ पाता है। शिविर में पहुंचने वाले अधिकतर मरीज इस ना इस शारीरिक अवस्था और न ही इस आर्थिक स्थिति में होते हैं कि वह स्वयं अपने व्यय पर और अपनी सुविधानुसार चित्रकूट जाकर अपनी आंखों का समुचित इलाज करवा सकें। ऐसे में इन सभी जरूरतमंद जनों की सेवा का निमित्त बन पाने का अवसर ऋषिकेश फाउंडेशन परिवार को मिल पाता है।