मध्यप्रदेश
बजरंग दल ने कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ।

बजरंग दल ने कांग्रेसियों की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ।
सीधी: बजरंग दल के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर विरोधियों के सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जिला मंत्री अनिल मिश्रा ने बताया कि हमारे जिले के आठों प्रखंड जैसे सीधी नगर, बहरी, सिहावल, मझोली, सेमरिया, चुरहट, रामपुर नैकिन, कुसमी में 55 स्थानों पर श्री हनुमत शक्ति जागरण का कार्यक्रम हनुमान चालीसा का पाठ हुआ है। जिसमें सीधी नगर के कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह प्रांत अध्यक्ष एवं गणेश सिंह जिला अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिला अध्यक्ष ने कहा की बजरंग दल सामाजिक संगठन राष्ट्रभक्त की तुलना पीएफआई से करना अत्यंत निंदनीय है जिसकी निंदा करने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं है, चाहे आपदा काल हो, राष्ट्रीय महामारी हो बजरंग दल हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है। बजरंग दल चाहे लव जिहाद हो चाहे धर्म परिवर्तन हो हर तरह के हिंदू समाज की सुरक्षा करता है, अभी पिछले 2 वर्ष पहले बजरंग दल करोना काल में अपने घर परिवार छोड़कर समाज के काम किया। बजरंग दल रक्तदान करने में पूरे भारत में सबसे आगे है, किसी भी तरह का परिचय संबंध ना होने पर बिना हिचकिचाहट रक्तदान कर जान बचाते हैं।
प्रांत अध्यक्ष ने बताया की बजरंग दल कोई संगठन नहीं है खुद कलयुग में जिस तरह से राम की सेवा हनुमान ने की उसी तरह समाज की सेवा बजरंग दल हमेशा करने में तत्पर रहा, बड़े दुख की बात है की कांग्रेसी मानसिकता के लोगों को आतंकवादी से बजरंग दल का नाम जोड़ने से शर्म आनी चाहिए आज का कार्यक्रम ऐसे विरोधियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया , कुमति निवार सुमति के संगी।
जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह ने कहा बजरंग दल का ध्येय सेवा सुरक्षा संस्कार और जैसे कि हम हैं रामजी के रामजी हमारे हैं हम समाज से हैं और बजरंग दल समाज के लिए है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमापति सिंह गहरवार जिला उपाध्यक्ष, पुजारी लाल मिश्रा विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख, राजकुमार पांडे जिला सह मंत्री, योग्य सेनगुप्ता जिला मठ मंदिर प्रमुख, राजेंद्र शर्मा जिला समरसता प्रमुख, रोहित राठौर जिला सह संयोजक बजरंग दल, राज राखन गुप्ता नगर मठ मंदिर प्रमुख, माखन मिश्रा जिला बालोपासना प्रमुख , नगर उपाध्यक्ष विजय सिंह सेंगर, अभिषेक सिंह नगर संयोजक बजरंग दल, आर्यन सिंह नगर सह संयोजक बजरंग दल, आनंद गुप्ता, यादवेंद्र सोनी, अशोक गुप्ता जिला सुरक्षा प्रमुख, गगन अवधिया प्रचार प्रसार प्रमुख, हिमांशु केशरी, प्रकाश प्रजापति, अमन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी गगन अवधिया द्वारा दी गई।