मध्यप्रदेश
चोरी की 14 मोटर साइकिलें जप्त, 2 नाबालिग सहित एक बालिग गिरफ्तार।

चोरी की 14 मोटर साइकिलें जप्त, 2 नाबालिग सहित एक बालिग गिरफ्तार।
सीधी: थाना कोतवाली के अंतर्गत लगातार मोटरसायकल चोरी हो रही थीं जिस पर एसपी रविन्द्र वर्मा एएसपी अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली से 3 टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही थी। 9 मई को सूचना प्राप्त हुई की कमर्जी का एक आरोपी अपने घर में कुछ मोटर साइकिल रखे हुये हैं जो बेचने की फिराक में है तब दबिश देकर आरोपी आकाश द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया औऱ उसके 2 नफर नबालिक दोस्तो को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों द्वारा नशा आदि करने के लिये मोटरसायकिलें चोरी की जाती थीं।
बताया गया है कि थाना कोतवाली सीधी द्वारा 14 मोटर साइकिल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 221, 319, 341, 375, 419, 420, 427/23 धारा 379, 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि इन मोटर साइकिल की कीमत 7 लाख रूपए आंकी गई है। जब्त मोटर साइकिल में होन्डा साईन रेड, व्लैक, हीरो होण्डा सुपर स्पेलेंडर, हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस, होन्डा साईन ब्लैक ब्लू, हीरो पैशन प्रो व्हाईट, सीटी 100 रेड ब्लैक, हीरो ई-स्मार्ट रेड व्हाईट, हीरो स्पेलेण्डर प्लस, हीरो सीडी डिलक्स, होण्डा सीबी साईन, सीटी 100 काली, हीरो एचएफ डीलक्स नीली, हीरो एचएप डीलक्स रेड, अपाचे ब्लू शामिल हैं। उक्त कार्यवाही में उनि योगेश मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राजेन्द्र सोनी की भूमिका रही।