मध्यप्रदेश

सरपंच की बेरहमी से पिटाई पर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन। 

सरपंच की बेरहमी से पिटाई पर राष्ट्रीय सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन। 
मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज करनें की मांग 
सीधी : जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र मड़वा के सरपंच सुरेश कुमार चौधरी के साथ सेमरिया चौकी प्रभारी एवं कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर जेल में बंद करनें के मामले में आज राष्ट्रीय सरपंच संघ जिला इकाई सीधी द्वारा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम से मांगों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट आकर एसडीएम नीलेश शर्मा को सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मड़वा सरपंच सुरेश चौधरी एवं तीन अन्य के साथ बेरहमी से मारपीट करनें वाले सेमरिया चौकी प्रभारी धर्मेद्र सिंह राजपूत एवं अन्य पुलिस कर्मियों की जांच कराकर एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करनें के साथ निलंबन की कार्यवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 7 मई 2023 की दोपहर मड़वा पंचायत के कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे। तभी पुलिस द्वारा विवाद करनें वाले व्यक्ति को चौकी ले गई। जब सरपंच सुरेश चौधरी पुलिस चौकी सेमरिया जाकर विवाद करनें वाले लोगों के मध्य आपसी समझौता करानें क प्रयास शुरू किए तो चौकी प्रभारी नाराज हो गए। चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा वहां मौजूद तीन लोगों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट कर धारा 151 के तहत जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा एक जन प्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का कृत्य घोर अमानवीय कृत्य है। पीडित सरपंच श्री चौधरी अनुसूचित जाति के हैं और गरीब परिवार से हैं। उनको न्याय दिलानें के लिए चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करानें एवं निलंबन की कार्यवाई सुनिश्चित कराई जाए। यदि तीन दिवस में कार्यवाई नहीं होती तो सरपंच संघ सेमरिया पुलिस चौकी का घेराव करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह उइके, सरपंच पडऱी निर्मल सिंह, सरपंच चौफाल कोठार शोभा यादव, सरपंच चदैनिया अभयराज, उपसरपंच चौफाल कोठार शिवबोध सिंह, सरपंच पडखुरी नंबर 1 रामशिया यादव, चमराडोल सरपंच बृजेश चंद्र ङ्क्षसह तिवारी, बोदारी टोला सरपंच रामशिरोमणि यादव, कमर्जी सरपंच विद्यावती प्रजापति, हटवा खास  सरपंच प्रतिनिधि कमलेश पटेल, रामगढ़ नंबर 1 सरपंच सीताराम बहेलिया, शिकरा सरपंच मो. रफीक खॉ, उडैसा सरपंच रेशमी गुप्ता, डेम्हा सरपंच गणेश ङ्क्षसह चौहान के साथ ही दर्जनों ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जेल से छूटने के बाद अस्पताल में भर्ती रहे सरपंच 
ग्राम पंचायत क्षेत्र मड़वा के सरपंच सुरेश कुमार चौधरी के साथ सेमरिया चौकी पुलिस द्वारा काफी बेरहमी से मारपीट की गई। पिटाई से उनके बांए पैर में काफी चोंटे आई। जिससे पैर फ्रैक्चर हो गया। सरपंच संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का कहना था कि सरपंच सुरेश कुमार चौधरी को 7 मई की शाम 4:30 बजे बिना किसी अपराध के सेमरिया चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बागरी, आरक्षक मनीष शुक्ला, आरक्षक राजकुमार मिश्रा, आरक्षक मुकेश सिंह डांडवे व तीन अन्य पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में जाति सूचक गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिए। सरपंच द्वारा कारण पूछे जाने पर उनका कहना था कि बहुत बड़ा नेता बनते हो जिससे चौकी में समझौता करनें आया है। मारपीट के बाद पुलिस द्वारा डॉ. विवेक तिवारी से सांठ-गांठ कर मेडिकल परीक्षण नार्मल लिखवाया गया। जबकि पैर फ्रैक्चर था। मेडिकल पश्चात सरपंच सुरेश चौधरी को पडऱा जेल भेज दिया गया था। जहां जेल अधिकारी लेने से मना कर रहे थे। लेकिन दबाव के बाद जेल के अंदर कर लिया गया। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाए।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button