जय गुरुदेव के अनुयायियों ने आश्रम में वर्ष गांठ पर आयोजित किया कार्यक्रम।

जय गुरुदेव के अनुयायियों ने आश्रम में वर्ष गांठ पर आयोजित किया कार्यक्रम।
संजय सिंह मझौली सीधी
जेष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी गुरुवार 11 मई 2023 को ग्राम मझौली व कुसमी क्षेत्र के जय गुरुदेव के अनुयायियों ने ब्योहारी जनपद के सरवाही ग्राम में “जयगुरुदेव इंतजार भवन आश्रम” में आश्रम के वर्षगांठ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सत्संग एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सरवाही एवं आसपास के गांव के सत्संगी श्रद्धालुओं का समागम हुआ जहां सरस्वती प्रसाद शुक्ला,नर्मदा प्रसाद गुप्ता,रामचंद्र गुप्ता शंकरपुर भदौरा के द्वारा सत्संग प्रवचन किया गया।फिर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।बड़े ही आनंद के साथ समस्त श्रद्धालु सत्संग और भंडारे में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के प्रति बड़े लगन के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं सत्संग कार्यक्रम में भंडारा प्रसाद बड़े लगन के साथ बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों से और समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया कि सभी लोग शाकाहारी रहें और दूसरे को भी शाकाहारी रहने के लिए प्रेरित करें। मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें सत्य के साथ हमेशा रहें। इसी प्रकार कार्यक्रम शाकाहारी रैली के साथ एवं भंडारे के साथ समापन हुआ।
बताते चलें कि यह आश्रम जय गुरुदेव के विशेष कृपा पात्र संत की तपो भूमि है जहां लोग आकर अपने को धन्य मानते हैं और इस आश्रम में वर्ष में कई कार्यक्रम इसी तरह आयोजित होते रहते हैं जो समाज को आदर्श एवं शाकाहारी जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।