कर्नाटक विजय पर मझौली में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी के साथ मनाई खुशी,हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर वितरण किया प्रसाद।

कर्नाटक विजय पर मझौली में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी के साथ मनाई खुशी,हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर वितरण किया प्रसाद।
संजय सिंह मझौली सीधी
कर्नाटक प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत के खुशी में तहसील मुख्यालय मझौली में कांग्रेसियों द्वारा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण और आतिशबाजी के साथ जीत की खुशी मनाया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम तहसील परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में सभी ने जाकर दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके बाद हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करने के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया साथ ही जय कांग्रेस विजय कांग्रेस, कर्नाटक तो झांकी है मध्य प्रदेश बांकी है, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद ,राहुल भैया जिंदाबाद,कमलेश्वर पटेल जिंदाबाद के नारे लगाए गए और पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस नेत्री कमलेश सिंह,आनंद सिंह शेरगांव, यमुना प्रसाद वर्मा, भूपाल सिंह, ललित श्रीवास्तव, मदन मोहन तिवारी, रामकृष्ण गुप्ता, अभय राज सिंह भैया, लोकेश सिंह, दिलीप तिवारी, प्रदीप दीक्षित, गणेश सोनी, मनोज तिवारी,संतोष तिवारी,अभिषेक सिंह सनी,ज्योति प्रकाश नामदेव, द्वारिका बैस, धर्मेंद्र पयासी, जगतभान यादव, संतोष बैस, पुष्पाल द्विवेदी, प्राशू सिंह,पिंटू सिंह,घनश्याम दीक्षित सहित काफी तादाद में कार्यकर्ता शामिल रहे।