गांव-गांव में लगेगी पुलिस की जन चौपाल,मौके पर सुलझाएंगे विवाद।

गांव-गांव में लगेगी पुलिस की जन चौपाल,मौके पर सुलझाएंगे विवाद।
पोल खोल सीधी:- जिले की पुलिस का ध्यान अब उन गांवों की तरफ गया है जहां छोटे-छोटे विवादों के मामले संबंधित पुलिस थानों मे दर्ज है,उन दोनों के बीच विवाद न निपटने के पीछे वो तीसरी कड़ी सामने आई हैं जो इनके बीच विवाद खत्म होने नहीं देना चाहती हैं।विवाद की जड़ चुनावी रंजिश और जमीनी विवाद है।जिले के संबंधित पुलिस थानों ने ऐसे गांवो की जानकारी निकाली तो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक जमीनी विवाद सामने आए हैं।जहां पांच से अधिक छोटे-छोटे विवादो के मामले दर्ज है।उनको राजीनामा के जरिए निपटाने के लिए पुलिस ने जल्द ही जन चौपाल लगाने का निर्णय लिया है।संभवतः यह जन चौफाल मर्ई के बाद लगना शुरू हो जाएगी।
इस तरह का नवाचार पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने किया है, जिस पर शीघ्र अमल होगा।
तीसरा पक्ष नहीं होने देता राजीनामा:-
पुलिस ने जब अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इस तरह के गांवों को चिन्हित करने का अभियान चलाया तो यह बात सामने आई कि दो पक्ष जिनके बीच विवाद चल रहा है, वे राजीनामा करके थानों में दर्ज मामले को खत्म कराना चाहते है लेकिन तीसरा पक्ष जो इन दोनों के बीच राजीनामा न होने के लिए अपने स्वार्थ के खातिर सक्रिय रहता है।पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के अनुसार जन चौपाल के जरिए ग्रामीणों से संवाद होगा और उनको भरोसा दिलाया जाएगा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में वे सहयोग करे।
जन चौपाल मे दोनों पक्ष रहेंगे उपस्थित:-
पुलिस की इस पहल मे जन चौपाल के बीच दोनों पक्षो को बुलाया जाएगा, दोनों से चर्चा के बाद राजीनामा के जरिए विवाद खत्म कराने की पहल करेगी।छोटे-छोटे विवादों की जानकारी जनसुनवाई के समय आने वाले आवेदनों के जरिए मिली तो उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों से ऐसे गांवो की सूची तैयार करा रही हैं जहां पांच से ज्यादा मामले दर्ज है।इनमें आपसी विवाद,एनसीआर यानि छोटे विवाद आदि के प्रकरण शामिल हैं।जिले मे लगभग दो सौ गांव ऐसे है जहां दो-तीन मामले दर्ज है।इनके बीच राजीनामा न होने से दोनों पक्ष आमने-सामने की स्थिति मे रहते हैं।इनके बीच राजीनामा होने के बाद विवाद खत्म हो जाएगा तो शांति भी होगी।
इनका कहना है:-
जनसुनवाई सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिदिन पीड़ित अपनी परेशानियों की फरियाद लेकर आते हैं जहां अमूमन जमीनी विवाद को लेकर सबसे अधिक आवेदन आ रहे हैं, जहां पुलिस ने प्रत्येक थाना क्षेत्रों जन चौपाल लगाने का निर्णय लिया है।
डॉ रविन्द्र वर्मा
एसपी सीधी