मध्यप्रदेश

गोद लेने के बाद केन्द्रों को झांकने नही गए जिम्मेदार।

गोद लेने के बाद केन्द्रों को झांकने नही गए जिम्मेदार।

सीधी। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की थी कि बच्चों के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया जाए। इसके बाद एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कंेद्र अभियान की एक फरवरी से शुरूआत की गई, जिसके तहत सीधी जिले के कुल १९०३ आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा गोद तो ले लिया गया, लेकिन गोद लेने के बाद भूल गए। कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि तो गोद लेने के बाद केंद्रों को झांकने तक नहीं पहुंचे। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की थी कि बच्चों के पोषण आहार के व्यवस्थित वितरण और कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया जाए। जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान में अच्छी खासी रूचि दिखाई, आगे आकर आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया गया, लेकिन गोद लेने के बाद केंद्रों में सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कोई भी पहल नहीं की गई।

सहयोग के नाम पर किसी भी ने नही दी फूटी कौड़ी: अडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के बाद वहां की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग राशि प्रदाय की जानी थी। जिसके तहत सहयोग राशि चेक या बैंक ड्राट से अटल बाल मित्र योजना के नाम से कलेटर को प्रेषित करनी थी। लेकिन जिले में अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने वाले किसी भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि या समाजसेवी द्वारा सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है।

केन्द्रों में यह होने थे कार्य
एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कंेद्र अभियान के तहत जो लोग कंेद्र को गोद लेंगे उनके द्वारा कंेद्र में भवन निर्माण, शौचालय, पेयजल, बिजली, किचन, पोषण वाटिका, आउट डोर इनडोर खेल सामग्री, यूनिफ ार्म, पोषण सुधार, कम वजन के बच्चों को एनआरसी भेजना सहित कई तरह के काम में सहयोग किया जाना था।

फैट फाइल
कुल आंगनबाड़ी केंद्र- 1903
गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्र- 1903
कलेक्टर द्वारा गोद लिए केंद्र- 02
राज्य सभा सांसद द्वारा गोद लिये केंद्र- 01
विधायकों द्वारा गोद लिये केंद्र- 07
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा गोद लिये केंद्र- 01
जनपद द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 05
जिला/जनपद सदस्य द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 22
पंचों द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 66
सरपंचों द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 178
शासकीय सेवकों द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 531
अन्य के द्वारा गोद लिये गए केंद्र- 1090

दो ऑगनवाडिय़ों को कलेक्टर ने लिया है गोद
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेटर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है। इनमें से आंगनबाड़ी केंद्र जोगीपुर दक्षिण व सोनवर्षा शामिल है। इसी तरह धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र टमसार क्रमांक-5 व ददरिहा को गोद लिया गया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button