मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज मड़वा में,मुख्यमंत्री वर्चुअली होंगे सम्मिलित।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज मड़वा में,मुख्यमंत्री वर्चुअली होंगे सम्मिलित।
सीधी : मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मड़वा जनपद पंचायत सीधी में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि (वर्चुअल) में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम आज 15 मई को प्रातः 10 बजे से शासकीय हाई स्कूल मड़वा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
   सामूहिक विवाह कार्यक्रम केदारनाथ शुक्ल विधायक सीधी की अध्यक्षता तथा श्रीमती रीती पाठक सांसद सीधी, श्री अजय प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा, श्री शरदेन्दु तिवारी विधायक चुरहट, श्रीमती मंजू रामजी सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह परिहार अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया है।
कलेक्टर तथा एसपी ने तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, एसडीएम नीलेश शर्मा उपस्थित रहे।
  सीईओ जनपद पंचायत सीधी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 156 जोड़ों ने अपना पंजीयन कराया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button