मध्यप्रदेश
सरगुजा स्टेट महाराजा पहुंचे गढ़ी मड़वास।

सरगुजा स्टेट महाराजा पहुंचे गढ़ी मड़वास।
सीधी मड़वास अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्टेट के महाराजा एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार टीएस सिंह देव व पूर्व खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश व सिंगरौली राजा बीपी सिंह कल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी राजा अभ्युदय सिंह के निज निवास में गढ़ी मड़वास में पारिवारिक सौजन्य भेंट हेतु पहुंचे।
ज्ञात हो कि स्व. राजा साहब मड़वास कृष्णदेव सिंह के घनिष्ठ मित्रों में से एक सरगुजा स्टेट के महाराजा व सिंगरौली राजा माने जाते रहे हैं। बचपन से ही सिंधिया स्कूल ग्वालियर में शिक्षा दीक्षा साथ में ही की गई। तीनों स्टेट के राजाओं का घनिष्ठ संबंध था एवं परिवारिक रिश्तों में काफी नज़दीकियां थीं। पुरानी यादों व परिवारिक रिश्तों को लेकर गढ़ी मड़वास पहुंचकर सामाजिक एवं राजनीतिक विषय पर विशेष रूप पर चर्चा की गई।