जुआ खेलते चार जुआड़ी बहरी पुलिस कें गिरफ्त में।

जुआ खेलते चार जुआड़ी बहरी पुलिस कें गिरफ्त में, 52 ताश पत्ते के साथ 3100 रूपये नगदी मय ट्रक वाहन कुल कीमती 25 लाख 3100 रूपये किया जप्त।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) नारायण सिंह कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में बहरी पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते चार जुआड़ियों को 52 ताश पत्ते के मय 3100 रूपये नगदी मय ट्रक वाहन कुल कीमती 25 लाख 3100 रूपये किया जप्त।
दिनांक 15.04.2023 को बहरी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मायापुर बाजार में कुछ लोग एक ट्रक के अन्दर तासपती से जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को सूचित करते हुये टीम गठित कर रेड कार्यवाही की जाकर ट्रक को घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया जो ट्रक क्रमांक क्रमांक एमपी 53एचए3360 के केबिन में पैसा रुपया का हारजीत का दाव लगाते हुए पाये गये। जिनसे उनका नाम पता पूछा गया गया तो अपना नाम रमेश प्रसाद तिवारी पिता श्यामबिहारी तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी बदेला, विनोद द्विवेदी पिता रामशिरोमणि द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी लौआ, अनिल कुमार साकेत पिता भागीरथी साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी लौआ, राजबहोर साहू पिता सत्यमान साहू उम्र 47 वर्ष निवासी डढ़िया थाना बहरी का होना बताये। बाद सभी की तलासी ली गयी जो रमेश प्रसाद तिवारी के पास से 350 रुपये, विनोद द्विवेदी के पास से 200 रुपये, अनिल कुमार साकेत के पास से 430 रुपये एवं राजबहोर साहू के पास से 320 रुपये एवं फड से 1800 रुपये कुल 3100 रुपये एवं ताश के 52. पते बरामद हुए। आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से बरामद फंड एवं पास से कुल 3100 रुपये, ताश के 52 पत्ते तथा वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच.ए. 3360 मय कागजात कीमती 25 लाख कुल कीमती 25 लाख 3100 रूपये समक्ष गवाहान उपरोक्त के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि पवन सिंह थाना प्रभारी बहरी, सउनि रजनीश सिंह बघेल, अरुण सिंह आर. विवेक द्विवेदी, रजनीश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा है ।