पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध थाना मझौली एवं चौंकी पिपराव पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।

पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्ध थाना मझौली एवं चौंकी पिपराव पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।
वाहन समेत लगभग 30 लाख रुपये कीमती मशरुका जप्त करते हुऐ विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण पंजीबद्ध।
सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल व चौकी प्रभारी उनि विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में सीधी पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त कर चालकों के विरुद्ध मामला किया पंजीबद्ध।
मामला विवरण
(१) दिनांक 15/05/2023 की दरमियानी रात, देहात भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली की ग्राम पांड-पोंडी में पडवारी नाला में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर से ले जाकर आस-पास के गॉव में विक्री कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी मझौली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया गया साथ ही सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हुये जहॉ पर ग्राम पांड-पोंडी में पडवारी नाला के पास पहुंचे नाला तरफ से बिना नंबर महेंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस एक लाल कलर का ट्रैक्टर बालू लोड लिए आता हुआ दिखाई दिया जिसके पास पहुचने पर पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर चालक ट्राली में लोड रेत अनलोड कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टॉफ के सहयोग पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम दादू उर्फ रंगभान सिंह गोंड पिता शिवपाल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन पांड थाना मझौली जिला सीधी का होना बताया चालक उपरोक्त से मौके पर रेत लोड/ परिवहन करने का वैद्य कागजात चाहा गया जो कोई कागजात पेश नहीं किया। ट्रैक्टर चालक का उक्त कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर ट्रैक्टर मय ट्राली रेता भरा हुआ कुल कीमती 5 लाख 3 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय योगदान –
उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल, प्रआर जयराम सैनी, धीरेंद्र बागरी आरक्षक नवीन सिंह आर चालक अलताफ मंसूरी का विशेष योगदान रहा।
02. दिनांक 15/05/2023 देहात भ्रमण दौरान जरिये मुखविर चौकी प्रभारी पिपराव उनि. विवेक द्विवेदी को सूचना मिली की एक बिना नंबर का नीले रंग का हाईवा बुढ़वा तरफ से रेत लोड कर बिना टीपी के चरकी घाटी से उतर रहा है और रीवा तरफ जायेगा । मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से चौकी प्रभारी पिपराव थाना रामपुर नैकिन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त सूचना से अवगत कराया जाकर सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थल की ओर रवाना हुये। जंगल चौंकी के पास मुखबिर के बताए अनुसार एक बिना नंबर का हाईवा आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गई जो चालक ने अपना नाम राजकपूर सिंह निवासी ग्राम बघवार का होना बताया चालक से हाईवा में लोड रेता के संबंध में वैद्य कागजात चाहे गए जो चालक द्वारा मौके पर कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। चालक का उक्त कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी हाईवा चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर रेत भरा हुआ हाईवा कुल कीमती करीबन 25 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय योगदान –
उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधाशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपराव उनि. विवेक द्विवेदी, आरक्षक सचिन कुमार का विशेष योगदान रहा।