मध्यप्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं को रोंकने देर रात सड़क पर उतरे एसपी,10 वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही।

सड़क दुर्घटनाओं को रोंकने देर रात सड़क पर उतरे एसपी,10 वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही।
दी गई भारी मालवाहकों के चालकों को समझाईश।

सीधी:- सड़क दुर्घटनाओं को रोंकने के लिए सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा, डीएसपी हेडक्वॉर्टर नारायण कुमरे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, जमोड़ी थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस ने सड़क पर उतरकर भारी मालवाहकों की जांच पड़ताल का कार्य शुरू किया। इस दौरान 10 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाई की गई। कार्यवाई के दौरान वाहन चालकों को समझाईश दी गई कि भारी मालवाहकों को साइड लेने के दौरान अपर, डिपर देना चाहिए। वहीं ठहरने के दौरान पार्किंग लाईट का उपयोग करना चाहिए। वाहनों की हेड लाईट का ऊपरी एक चौथाई हिस्सा पेंट से पुता रहना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोंकने के लिए पुलिस टीम द्वारा पूरी सक्रियता के साथ भारी मालवाहकों की जांच पड़ताल का कार्य किया गया। नेशनल हाईवे में रोड़ में भारी मालवाहकों को खड़ा करनें पर पुलिस ने जांच के दौरान उनके खिलाफ जांच कार्यवाई की। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी योगेश मिश्रा, जमोंड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी डीडी सिंह अपने दल-बल के साथ वाहनों की निरीक्षण जांच कार्यवाई के दौरान उपस्थित रहे। पुलिस की इस जांच कार्यवाई का असर भी त्वरित रूप से नजर आने लगा है।

ढ़ाबा,होटल पर समझाईश :-
सड़क के किनारे बने ढ़ाबो होटल मे लंबी दूरी का सफर करने वाले बेतरतीब वाहन खड़ा कर देते है।इससे भी कर्ई सड़क हादसे हो चुके है।ऐसे ढ़ाबो को चिन्हित कर जहां गाड़ियों को किनारे लगाने के लिए समझाईश दी गई है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button