80 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरफ के साथ 01 आरोपी मझौली पुलिस की गिरफ्त में।

सतत जारी है पुलिस कप्तान के अगुआई में अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही।
80 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरफ के साथ 01 आरोपी मझौली पुलिस की गिरफ्त में।
नवागत पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उनि. दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
मामला विवरणः- दिनांक 16-17/05/2023 को रात्रि भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी मझौली को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पाड़ में एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स सिरफ़ विक्रय हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर थाना प्रभारी श्री दीपक बघेल के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही की गई जो पुलिस को देखकर सफेद बोरी में रखे सामान को लेकर भागने लगा जिसको हमराह स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड कर कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 80 शीशी आनरेक्स कफ सिरप मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की माग की गई जो आरोपी द्वारा प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर 80 नग अवैध कोरेक्स कीमती 12 हजार रूपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः- उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि दीपक बघेल ,प्रधान आर. धीरेन्द्र बागरी, अनूप पेड्रो आरक्षक नवीन सिंह एवं आरक्षक चालक अलताफ की सराहनीय भूमिका रही ।