मध्यप्रदेश

महिला ने लगाई फांसी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप।

महिला ने लगाई फांसी, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप।

सीधी। जिले की चुरहट निवासी एक महिला ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर चुरहट थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद चुरहट निवासी जोशनी बंसल पति संदीप बंसल उम्र 26 वर्ष ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घर में संदीप बंसल ने शाम लगभग 6 बजे देखा तो आनन-फानन में चुरहट थाना में सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट लाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों द्वारा जोशनी बंसल के माता -पिता को घटना की सूचना दिया गया। जिसके बाद पिता छोटे लाल बंसल ग्राम खिरखोरी थाना जमोड़ी अपने परिवार सहित चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा पीएम बुधवार को करने के लिए बोला गया जिससे रात भर सभी इंतजार करते रहे। आज सुबह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नायब तहसीलदार आरपी सोनी, चुरहट एसडीओपी विवेक गौतम, चुरहट टीआई सतीश चंद्र मिश्रा अपने दल बल के साथ पंचनामा कर पीएम के लिए लाश को भेजा गया। पीएम के पहले जोशनी बंसल के पिता छोटेलाल बंसल ने आरोप लगाया कि हमारी बेटी जोसनी बंसल को उसके पति संदीप बंसल और ससुर रामसिया बंसल व सास मिलकर प्रताड़ित करते थे। पहले भी कहीं बार चुरहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । ससुराल के लोग दहेज की मांग करते थे। वही जोसनी बंसल के भाई द्वारा भी आरोप लगाया गया है कि संदीप बंसल, रामसिया बंसल, चंदा बंसल द्वारा मारपीट कर फांसी में झूला दिए। जोशनी बंसल के पेट में 6 माह का बच्चा भी था। चुरहट में लेडीज डॉक्टर ना होने के कारण रामपुर और सीधी से लेडीज डॉक्टर आकर पीएम किये । पुलिस ने रात भर में फरार आरोपियों को ढूंढ निकाला और थाने में पूछताछ किए। अधिकारियों द्वारा बताया गया की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button