मध्यप्रदेश
डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आजीविका मिशन के द्वारा सुपेला और घुंघटा में शिविर का आयोजन।

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आजीविका मिशन के द्वारा सुपेला और घुंघटा में शिविर का आयोजन।
सीधी : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आजीविका मिशन विकासखण्ड सिहावल के द्वारा कल 18 मई को ग्राम पंचायत सुपेला में तथा विकासखंड रामपुर नैकिन के द्वारा 17 मई को ग्राम पंचायत घुंघटा में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के संचालन में आजीविका मिशन ब्लाॅक के अधिकारियों द्वारा डिजिटल लेन-देन के बारे में विस्तार से बताया गया एवं ग्राम पंचायत सुपेला से बीसी सखी बिंदू पटेल तथा घुंघटा में सविता यादव के द्वारा स्वयं का परिचय देते हुये बीसी सखी का कार्यों के बारे में ग्रामीण जनों और उपस्थित सभी दीदियों को बताया गया। डिजिटल लेन-देन की समझ और सुझाव से संबंधित जानकारी समूह की दीदियों और ग्रामीण जनों के साथ साझा करने का कार्य किया गया। शिविर में वित्तीय साक्षरता प्रभारी सभी को डिजिटल लेन-देन और ऑनलाईन फ्रॉड से कैसे बचें, सम्बन्धित जानकारी दी गई। बीसी सखी डिजिटल लेन-देन कैसे बढ़ाये से सम्बन्धित जानकारी दी गई। साथ में वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में पंजीयन करवाने के लिए सभी को समझाया गया।