मध्यप्रदेश
डॉक्टर कालोनी में आग लगने से मचा हड़कंप,जान बचाकर भागे डॉक्टर दम्पत्ति,शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना।

डॉक्टर कालोनी में आग लगने से मचा हड़कंप,जान बचाकर भागे डॉक्टर दम्पत्ति,शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना।
सीधी: जिला चिकित्सालय परिसर के सम्राट चौराहे के कॉर्नर में स्थित डॉक्टर कॉलोनी में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात अचानक शार्ट सर्किट के कारण डॉक्टर के बगले में आग लग गई। आगजनी उस समय हुई जब सभी परिवार घर में सो रहे थे। डॉ. जॉन के निवास में ये घटना घटित हुई। ये अच्छा संयोग रहा कि उनका परिवार तत्काल जगा, फायर ब्रिगेड को बुलाया गया पर तब तक उनके घर का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था लेकिन डॉक्टर का परिवार सुरक्षित घर से बाहर निकल चुका था। यदि बिलम्ब होता तो इस डॉक्टर्स कॉलोनी में जहां दर्जनों अन्य डाक्टर रहते हैं भी घरों में भी आग की लपटें पहुंच सकती थीं।
शहर स्थित डॉक्टर कालोनी में निवासरत चिकित्सक अविनाश जॉन के आवास में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। यह आग आधी रात को लगी, सूचना मिलने पर नगर पालिका का दमकल पहुंचा जिसके जरिये उग्र आग को बुझाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अविनाश जॉन बीती रात अपने आवास में परिवार के साथ गहरी नींद में सोए हुए थे। रात करीब ढाई बजे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धीरे-धीरे ये आग कमरे में फैल गई। बताया गया कि जिस कमरे में डॉक्टर परिवार सोया हुआ था उस कमरे में जब आग की तपन हुई तो डॉ. अविनाश जॉन की नींद खुल गई। आग की स्थिति देख डॉ. जॉन ने परिवार को सकुशल बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस व दमकल अमले को दी। इस दौरान आग लगने की जानकारी कॉलोनी में रहने वाले दूसरे चिकित्सकों को भी हुई। जिनके द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर घंटे भर बाद गस्ती पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचा। जब तक दमकल पहुंचा तब तक घर का सामान जलकर नष्ट हो गया। बताया गया है कि दमकल कर्मचारियों द्वारा जलकर खाक सामान की दबी आग को बुझाया गया। आग को बुझाने के प्रयास में भोर हो गई। आग लगने से चिकित्सक के आवास में रखे कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। इस आग में बेड, फर्नीचर, एसी, कूलर सहित अन्य सामानों का जलना बताया गया है। गनीमत ये रही है कि आग की तपन से चिकित्सक की नींद खुल गई अन्यथा मामले की जानकारी होने के बाद अब अन्य डॉक्टर भी दहशत में आ गए हैं कही न कहीं बड़ी घटना होने से बचा गया है।