मध्यप्रदेश
शिवसेना ने मड़रिया बाईपास में पशुओं से भरे वाहन को पकड़ा,35 बेजुबान पशुओं को कराया मुक्त।

शिवसेना ने मड़रिया बाईपास में पशुओं से भरे वाहन को पकड़ा,35 बेजुबान पशुओं को कराया मुक्त।
सीधी: शिवसेना जिला इकाई सीधी द्वारा 33 मवेशियों से भरे डीसीएम वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1778 को शहर के मडरिया बाईपास में पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।
शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने शिव सैनिकों के माध्यम से जानकारी हुई कि देवसर से डीसीएम वाहन में अवैध तरीके से पशुओं को भरकर कानपुर उन्नाव उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। वाहन सीधी शहर के एनएच- 39 मुख्य मार्ग से रीवा की ओर गुजरने वाला हैं। सूचना के बाद तत्काल हम शिव सैनिक एक्शन मोड में आते हुए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को रात्रि करीब 9 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि आधे घंटे में पशुओं से भरा वाहन पहुंचने वाला है फिर मौके में स्वयं मेरे द्वारा पहुंच कर मड़रिया बायपास मार्ग में पशुओं से भरे डीसीएम को पकड़ कर एसपी को सूचित किया। कोतवाली पुलिस ने मौके में पहुंचकर पशुओं से भरे वाहन को जप्त किया। डीसीएम वाहन में 33 बेजुबान पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। अब सारे पशुओं को पड़खुरी गौ शाला में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां अब सभी पशु सुरक्षित हैं। थाने में रिपोर्ट स्वयं मेरे द्वारा दर्ज करा दी गई है।
पूरी रात्रि इन बेजुबानों की निगरानी में मुख्य रूप से शिवसेना विधान सभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, टाइगर ग्रुप प्रभात जयसवाल,युवा विधान सभा अध्यक्ष रोहित राठौर, नगर सह संयोजक राजन मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे ,राकेश गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा ,मोनू चौहान , बिज्जू मिश्रा सहित दो दर्जन युवा शिवसैनिक मौजूद रहे।