मध्यप्रदेश

बस की टक्कर से कार मे सवार तीन लोग हुए घायल-छतिग्रस्त हुई कार, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।

बस की टक्कर से कार मे सवार तीन लोग हुए घायल-छतिग्रस्त हुई कार, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।

सीधी। जिला मुख्यालय सीधी से वापस घर लौट रहे कार को द्विवेदी बस ट्रेवल्स के चालक द्वारा टक्कर मार दिया, जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार छतिग्रस्त हो गई। घायलों को उपचार के लिए कमर्जी थाना पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुरूवार की दोपहर करीब १२.३० बजे की है।
बताया गया कि कमर्जी थाना अंतर्गत धुम्मा गांव निवासी मुनेंद्र सिंह पिता प्रेमलाल सिंह (४३), अपनी पत्नी मधू सिंह (३५) व पुत्री शिवानी सिंह (१२) को लेकर कार क्रमांक एमपी ५३ सीए ७७२७ में सवार होकर सीधी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां से वापस अपने घर जा रहे थे, रास्ते में पटपरा तालाब के पास सामने से आ रही द्विवेदी बस क्रमांक एमपी ५३ पी ०३९३ के चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार मे सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटे आई, कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर कमर्जी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया। बस चालक के विरुद्ध अपराध पंजीवद्ध कर लिया गया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button