भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान,दिन-रात बिजली कटौती से आक्रोसित हो रहे नगरवासी।

भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान,दिन-रात बिजली कटौती से आक्रोसित हो रहे नगरवासी।
संजय सिंह मझौली सीधी
एक तरफ जहां गर्मी का पारा अपने चरम सीमा पर है जिससे लोग गर्मी की तपिश से बेहाल रहते हैं वही बच्चे बुजुर्ग एवं अस्पताल में मरीजों की हालत गर्मी के वजह से काफी मुश्किल एवं पीड़ादायक हो जाती है ऐसे में अघोषित बिजली कटौती भी लोगों के परेशानी का सबब बन जाती है।
नगर वासियों की माने तो नगर क्षेत्र मझौली में इन दिनों सबसे ज्यादा बिजली की अघोषित कटौती हो रही है जबकि नगरीय क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था एवं विशेष प्रावधान किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजली लोगों को मिल सके। लोंगों ने यह भी बताया कि कई मोहल्ला ऐसे हैं जहां नल जल योजना का पानी बिजली की आपूर्ति के चलते नहीं मिल रहा है और कुछ मोहल्ला ऐसे हैं जहां थोड़े समय के लिए पानी की सप्लाई होती है ऐसे में ट्यूबवेल के माध्यम से लोग पानी की व्यवस्था करते हैं लेकिन अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहते हैं वहीं शहरी क्षेत्र व घनी आबादी में गर्मी की तपिश और ज्यादा असरकारक होती है जहां पंखा एवं कूलर के माध्यम से लोग गर्मी से राहत पाते हैं लेकिन ज्यादातर दोपहर के समय एवं रात में बिजली कटौती होती है जबकि उसी समय बिजली की ज्यादा जरूरत होती है।
जब बिल भुगतान होता है तो सेवा भी मिलनी चाहिए
नगर वासियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब उपभोक्ता समय-समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं तो बिजली की उपलब्धता क्यों सुनिश्चित नहीं की जा रही है ऐसे में पूरे प्रबंधन पर ही सवाल उठता है की अघोषित बिजली कटौती या तो एक सुनियोजित तरीके से किया जाता है अथवा बिजली विभाग की लापरवाही है चाहे जो हो शहरी क्षेत्र अथवा ग्रामीण क्षेत्र अघोषित बिजली कटौती से सभी परेशान हैं जिसके चलते विभाग के प्रति लोंगों में आक्रोश पनप रहा है जो ब्यवस्था सुधार नही होने पर परेशानी का सबब बन सकता है जिस कारण लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की है।
मेंटिनेंस के नाम पर आघोषित कटौती समझ से परे
जब से शाह आलम खान जूनियर इंजीनियर का स्थानातरण मझौली आँचल से हुआ है तब से विभाग द्वारा मेंटीनेंस के नाम पर आए दिन आघोषित बिजली कटौती की जा रही है नवागत जे ई भी इसी बात का बहाना बना कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जबकि इनका ज्यादा समय मुख्यालय से बाहर ही होना पाया जाता है जिस कारण कर्मचारी मनमानी पर उतारू रहते हैं।
भारत शाह जे ई
इन दिनों ज्यादातर ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं जिसके चलते दिक्कते आ रहीं हैं जल्द ही इस समस्या में सुधार की जाएगी।