AutoFEATUREDTechमध्यप्रदेश

13 जून को मतदान , चुनावी बिगुल बजा 11 पंचायतों में

देवसर जनपद क्षेत्र में दो एवं जनपद पंचायत क्षेत्र बैढऩ में नौ सहित 11 पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के होंगे चुनाव,आदर्श आचार संहिता लागू

पोल खोल पोस्ट

जनपद पंचायत देवसर एवं बैढऩ क्षेत्र के 11 पंचायतों में पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए आज बिगुल बज गया है। इन पंचायतों में 11 जून 2023 को चुनाव कराये जायेंगे। आज शुक्रवार से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील कर दी गयी है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार परमार ने आज शुक्रवार को देवसर एवं जनपद पंचायत क्षेत्र बैढऩ के 11 पंचायतों में पंच एवं सरपंच पद चुनाव के लिए तिथि का ऐलान किया है। जिसमें पंचायत आम एवं उप निर्वाचन पूर्वाद्र्ध 2023 के लिए मतदान 13 जून को प्रस्तावित है। निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने के बाद उक्त ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। यह आदर्श आचार संहिता 19 जून 2023 तक प्रभावशील रहेगी।

पंचायतों के उक्त निर्वाचन के परिपेक्ष्य में चुनाव प्रचार-प्रसार, रैली, आम सभा का आयोजन, उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान विभिन्न उम्मीदवारों, समर्थकों के मध्य विवाद होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था तथा परिशांति बनाये रखने के लिए जनहित में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किये जाने के पर्याप्त आधार हैं तथा अपरिहार्य परिस्थितियां विद्यमान हो गयी हैं कि तत्काल आदेश पारित किया जाना आवश्यक एवं प्रसंग की तत्कालिक आवश्यकता की दृष्टि से यह आदेश पारित करना अपरिहार्य हो गया है।

कलेक्टर ने उक्त ग्राम पंचायतों में धारा 144 लगा दिया है। इस दौरान जिले के उपरोक्त पंचायतों के अंतर्गत इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि तक आमसभा, जुलूश, धरना प्रदर्शन, रैली आदि प्रतिबंध रहेंगे। कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये आमसभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, रैली आदि का आयोजन न करें और न उसमें शामिल हों।

 

इन ग्राम पंचायतों में होंगे पंचायत के चुनाव
जिला निर्वाचन कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बैढऩ क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलदह, चिनगी टोला, पिपराझांपी, डिग्घी, पोंड़ी नौगई, गड़हरा, देवरी, खटखरी एवं सोलंग तथा विकासखण्ड देवसर के ग्राम पंचायत देवरा एवं नौढिय़ा सहित 11 पंचायतों में चुनाव होंगे।

जानकारी में यह भी बताया गया कि देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के उक्त दोनों ग्राम पंचायतों में पंच के चुनाव होंगे। जबकि बैढऩ जनपद क्षेत्र के उक्त 9 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के भी चुनाव कराये जायेंगे। जिसकी तैयारियां स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के द्वारा जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन शांति एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपने मातहतों को सक्रिय कर दिया है।

 

नामांकन फार्म भरने की तिथि 23 से 30 तक
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों में आम एवं उप निर्वाचन पूर्वाद्र्ध के लिए समय अनुसार कार्यक्रम घोषित किया है। जिसमें निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्त करने, सीटों के आरक्षण की सूचना एवं मतदान केन्द्रों की सूचना का प्रकाशन 23 मई, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 मई, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 मई प्रात: 10.30 बजे से, नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख 2 जून अपरान्ह 3 बजे तक एवं इसी तिथि को चुनाव चिन्ह का आवंटन भी नाम वापसी के ठीक बाद किया जावेगा। मतदान 13 जून प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

मतगणना की सारिणीकरण एवं सरपंच पद के चुनाव की घोषणा 17 जून को विकासखण्ड मुख्यालय पर होगी। सरपंच का चुनाव ईव्हीएम मशीन से होगा। मतदान केन्द्र पर केवल पंच पद के मतों की गणना की जावेगी।

 

तहसीलदार सिंगरौली व देवसर रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त
पंचायतों में आगामी महीने में होने वाले आम एवं उप निर्वाचन 2023 पूर्वाद्र्ध के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिंगरौली एवं देवसर तहसीलदार को नियुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार परमार ने आज पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन पूर्वाद्र्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है।

 

यह कार्यक्रम म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें बैढऩ ब्लाक में पंच, सरपंच चुनाव के लिए सिंगरौली नगर तहसीलदार रमेश कुमार कोल को रिटर्निंग आफीसर एवं अभयराज सिंह तहसीलदार माड़ा, प्रीती सिकरवार नायब तहसीलदार को सहायक रिटर्रिंग आफीसर नियुक्त किया गया है। साथ ही देवसर ब्लाक में पंचों के चुनाव के लिए दिलीप सिंह प्रभारी तहसीलदार देवसर को रिटर्निंग आफीसर तथा राज कुमार कोल नायब तहसीलदार देवसर को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button