क्राइम न्यूज़: पुत्र ही निकला पिता का कातिल,जानिए कहां का है पूरा मामला।

क्राइम न्यूज़: पुत्र ही निकला पिता का कातिल,जानिए कहां का है पूरा मामला।
मारपीट कर पिता की हत्या करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सीधी रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी सुश्री अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री नारायण कुमरे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली उनि योगेश मिश्रा के नेतृत्व में पिता की हत्या करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मामला विवरण दिनांक 17/05/2023 को रात्रि करीबन 10.00 बजे थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरोहर में सजन सिंह चौहान जो शादियो में खाना बनाने का काम करता है किसी ने उसके साथ मारपीट की है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं टीम के साथ घटना स्थल पर रवाना हुय़े घटना स्थल का मुआयना किया व आसपास के लोगो से पूंछताछ किया जो प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा जिस पर थाना कोतवाली में धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना साक्षियों से पूछताछ में आये तथ्य एवं संदेह के आधार पर 3-4 संदेहियो सहित मृतक के बेटे संजय सिंह को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूंछताछ की गई जिससे मृतक के बेटे संजय सिंह ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पैसे आदि के विवाद को लेकर डंडे से अपने पिता के साथ मारपीट किया था जिसके कारण मृत्यु हो गई। आरोपी संजय सिह द्वारा जिस डंडे से मारपीट की गई थी उसको पुलिस को जप्त कराया। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पाये गये साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर मानानीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा रिमांड में जिला जेल पड़रा भेजा गया।
गिरफ्ताशुदा आरोपी 01 नफरः- संजय सिंह पिता सजन सिंह उम्र 29 साल साकिन पिपरोहर थाना कोतवाली जिला सीधी (म.प्र.)
सराहनीय योगदान:- उनि योगेश मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली,उनि राकेश सिंह,उनि बीबी तिवारी प्र.आर. रोहित सिंह आर. आजाद खान, बालेन्द्र सिंह, विवेक द्विवेदी, अनुराग यादव, सुनील बागरी चालक सुरेन्द्र सिंह व प्रआर.चालक रवि सिंह की महत्वपूर्व भूमिका रही ।