जिला प्रशासन की कार्यवाही एवं आश्वासन के बाद,22 मई से होने वाला अनिश्चितकालीन धरना स्थगित।

जिला प्रशासन की कार्यवाही एवं आश्वासन के बाद,22 मई से होने वाला अनिश्चितकालीन धरना स्थगित।
सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी-हनुमना मार्ग सोनपुल पर वैकल्पिक मार्ग बनाने एवं बमुरी-नकझर पुल के वैकल्पिक मार्ग को बनाकर निरंतर आवागमन को चालू रखने की जनता जनार्दन की मांग को लेकर दिनांक 22 मई 23 से होने वाला अनिश्चितकालीन धरना जिला प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि बमुरी-नकझर पुल पर वैकल्पिक मार्ग आरंभ कर दिया गया है। बहरी-हनुमना के पुल के परिवर्तित मार्ग को कुछ ही दिनों में बनाकर आरंभ करने के प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद उक्त अनिश्चितकालीन धरना कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। विधायक श्री पटेल ने कांग्रेस पार्टी के सम्माननीय कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन के आश्वासन पर अभी भरोसा किया है। एक सप्ताह में उक्त पुल पर वैकल्पिक मार्ग बनाकर वाहनों का आवागमन आरंभ नहीं किया गया, क्षेत्रवासियों की अनदेखी की गई या परेशान किया गया तो पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शासन-प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोनपुल पर गत वर्ष 11 नवंबर से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है एवं इस पर वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाए जाने के कारण क्षेत्र की गरीब जनता को एक सौ किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करना पड़ रही है,इससे धनराशि एवं समय का अपव्य हो रहा है।
____