पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जनपद अध्यक्ष सहित कांग्रेशियो ने दी श्रद्धांजलि।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जनपद अध्यक्ष सहित कांग्रेशियो ने दी श्रद्धांजलि।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी हनुमान चौराहे पर कुसमी से कांग्रेस नेत्री वर्तमान कुसमी जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिहं कुसमी मंडलम अध्यक्ष विमल जात्रसवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जीवन जुड़े कार्यों का बखान किया है। प्रधानमंत्री राजीवगांधी के विषय पर जानकारी देते हुए श्यामवती सिहं ने कहा कि
भारत रत्न राजीव गांधी की स्मृति बनाए रखना सिर्फ रस्म अदायगी नहीं, बल्कि उस सपने का भी सम्मान होगा, जो उन्होंने नवीन, सक्षम और समृद्ध भारत के लिए देखा था। राजीव गांधी की स्मृति को संजोए रखना, उनके उस सपने का सम्मान होगा जो उन्होंने नए भारत के नव-निर्माण के लिए देखा था।21वीं सदी में भारत को तकनीकी रूप से दक्ष राष्ट्र बनाने का स्वप्न देखने वाले राजीव जी अपने विचारों और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता के रूप में वर्तमान समय में हमें सबसे ज्यादा याद आते हैं। उन्होंने तकनीक और विज्ञान से सम्पन्न ऐसे राष्ट्र की कल्पना की थी जो मानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों से युक्त हो, जहां सांप्रदायिकता, घृणा, आतंकवाद, अशिक्षा, गरीबी जैसी बुराइयों के लिए जगह न हो। उनकी राजनीति भेद की नीति नहीं थी बल्कि देश के विकास की उनकी परिभाषा में सर्वजन हित और सर्वसंरक्षण समाहित था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम वरिष्ठ कांग्रेसी रणमत सिंह,लाली नामदेव छोटेलाल सिहं, दौलत गुप्ता अनुपम जायसवाल महेश गुप्ता तिलकधारी सिहं सहित काग्रेसी एकत्रित थे।