हीरोइन तस्कर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे नवानगर का

कोतवाल अरुण पाण्डेय की टीम को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की हीरोइन के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी द्वारा मादक पदार्थ के क्रय विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निरंतर रूप से अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिला की मनोज कुमार गुप्ता निवासी नवानगर का एनसीएल बाउंड्री बिलौजी के पास मादक पदार्थ हीरोइन तस्करी रात्रि में करेगा ।
पुलिस अधीक्षक ने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देश पर तस्दीक करने के बाद सही पाया गया और आरोपी को रंगे हाथ 75 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। जिसकी कीमत लगभग 1000000/- रू बाजार में बताई जा रही है। वहीं तस्कर को गिरफ्तारी के बाद कोतवाली वैढन लाकर अपराध क्र.- 668 / 2023 , भादवि की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।