दूल्हा बनने से पहले युवक ने की आत्महत्या-घर के पास पेड़ में फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त।

दूल्हा बनने से पहले युवक ने की आत्महत्या-घर के पास पेड़ में फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त।
सीधी। घर के सभी लोग बारात की तैयारी में व्यस्त थे, उधर दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों के स्वागत की तैयारी में थे, किंतु शादी के एक दिन पूर्व ही दूल्हा आत्महत्या का कदम उठा बैठा, जिससे शादी का जश्र मातम में तब्दील हो गया। अब दोनो पक्ष के लोग आंसू बहा रहे हैं। घटना कमर्जी थाना अंतर्गत सलैया गांव की शनिवार की शाम करीब ४.३० बजे की है।
बताया गया कि सलैया गांव निवासी संतू केवट पिता सुनील केवट २५ वर्ष की शादी सेमरिया गांव में तय हुई थी, जिसके लिए विवाह की तिथि २१ मई निर्धारित की गई थी। किंतु इस विवाह से दूल्हा खुश नहीं था, विवाह तय होने के बाद ही वह उदास रहने लगा था, भीड़-भाड़ से अलग होकर अकेले में समय बिता रहा था, अचानक उसके मन में आत्महत्या का विचार आ गया, जिससे शनिवार को घर के पास एक पेड़ में फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है।
दुल्हन पक्ष में भी पसरा मातम:-
सेमरिया में युवक की शादी तय हुई थी, अचानक इस आत्मघाती कदम से दुल्हन पक्ष में भी मातम पसर गया है। बताया गया कि बारातियों के स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा एक दिन पूर्व ही मिठाइयां बनवा रहे थे, किंतु अचानक दूल्हे के मौत की खबर पाने से शादी की खुशी चीख पुकार में तब्दील हो गई।
मर्चुरी केंद्र में रात पर डटी रही भीड़:-
युवक के मौत की सूचना पाने पर घर के साथ दुल्हन पक्ष के लोग भी मर्चुरी केंद्र सीधी पहुंच गए। शव को रात भर मर्चुरी केंद्र में रखा गया था, रविवार की सुबह शव परीक्षण उपरांत दाह संस्कार किया गया।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है:-
युवक का शव पेड़ पर लटकते पाया गया, जिसकी रविवार को शादी थी, अचानक किस कारण से वह आत्मघाती कदम उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, मामले की जांच की जा रही है।
भूपेश सिंह वैश्य
थाना प्रभारी, कमर्जी
जहर सेवन से युवती की मौत:-
अमिलिया थाना अंतर्गत बमुरी गांव निवासी एक युवती ने जहर का सेवन कर ली। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब ७.४५ बजे की है।
बताया गया कि बमुरी गांव निवासी रविता पटेल पिता रामसखा पटेल १८ वर्ष ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर ली। परिजनों को जानकारी होने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
जहर सेवन से युवक की मौत:-
मझौली थाना अंतर्गत चुवाही गांव निवासी युवक ने जहर का सेवन कर लिया, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब १० बजे की है।
बताया गया कि चुवाही गांव निवासी अरुण पिता आलोक नाथ चतुर्वेदी ३५ वर्ष ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।