मध्यप्रदेश

पिकअप व जीप में टक्कर आधा दर्जन लोग घायल-बारात जाते समय बहरी गोपद पुल के पास हुआ हादसा।

पिकअप व जीप में टक्कर आधा दर्जन लोग घायल-बारात जाते समय बहरी गोपद पुल के पास हुआ हादसा।

सीधी। अकौरी गांव से बारात बहरी जा रही थी, रास्ते में बहरी गोपद नदी पुल के पास सामने से आ रही जीप से पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। जिससे पीकअप वाहन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की रात करीब ०९ बजे की है।


घायलों में ये शामिल-
बताया गया कि पिकअप वाहन में २० लोग शवार होकर बारात जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना होने पर आठ लोगों को ज्यादा चोटे आई है। जिसमें बृजवासी पिता लोटन कोल (३२) निवासी अकौरी, पप्पू पिता लक्षनधारी (२२) निवासी सतपहरी, ओम सिंह पिता विमलेश सिंह (१५) निवासी अकौरी, प्रेमलाल पिता अर्जुन (३८) निवासी सतपहरी, राजकुमार पिता अर्जुन (३२) निवासी सतपहरी, जवाहिर पिता बृजवासी (४०) निवासी अकौरी, रामचरित पिता तिलकधारी (२८) निवासी सतपहरी, प्रेमलाल पिता परदेश (४०) निवासी सतपहरी शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर:-
जमोड़ी थाना अंतर्गत पडऱा गांव में कमला कालेज के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक बाइक में सवार युवक को चोट आई है। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शनिवार की रात करीब १०.३० बजे की है।
बताया गया कि पड़ैनिया गांव निवासी संदीप यादव पिता सोभनाथ यादव (२४) बाइक क्रमांक एमपी ५३ जेडए ३२७२ को चलाते हुए वापस अपने घर जा रहा था, पडऱा कमला कालेज के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर आ गई। संदीप को चोट आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक की टक्कर से प्रौढ़ घायल:-
सिटी कोतवाली अंतर्गत जोरौंधा गांव निवासी एक प्रौढ़ को बाइक सवार द्वारा टक्कर मार दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की रात करीब ०८ बजे की है।
बताया गया कि जोरौंधा गांव निवासी झल्लू राम पिता हनुमान प्रसाद दुबे (५०) किराना का सामान लेने पैदल ही दुकान गए थे, जहां से वापस लौटते समय बाइक क्रमांक एमपी ६६ एमके २११४ के चालक ने टक्कर मार दिया गया। प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रौढ़ के साथ मारपीट:-
कमर्जी थाना अंतर्गत चितांग गांव निवासी एक युवक के साथ मारपीट की गई। युवक को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार की रात करीब १० बजे की है।
बताया गया कि चितांग गांव निवासी ललन सिंह पिता अमोल सिंह (५६) के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विकास उर्फ अजीत पिता दलबहादुर सिंह (२४) व दलबहादुर सिंह पिता अमोल सिंह (६२) दोनो निवासी चितांग द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट की गई। चोट आने पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। कमर्जी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अपराध पंजीवद्ध कर लिया गया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button