मध्यप्रदेश
बाइक चालक डिवाइडर से टकराया; 1 की मौत 2 गंभीर।

बाइक चालक डिवाइडर से टकराया; 1 की मौत 2 गंभीर।
सीधी: जिले के गांधी ग्राम के समीपस्थ पडख़ुरी गांव में बाइक में सवार तीन लोग डिवाइडर से टकरा गए जिनमें एक की घटना स्थल में ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है जिन्हे कि जिला चिकित्सालय के बाद एक को रीवा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि पडख़ुरी गांव में अंजनी यादव पिता रंगदेव एवं विनोद यादव पिता रामसहाय 28 वर्ष तथा राजकुमार यादव पिता रंगदेव 27 वर्ष मोटर साइकिल से सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान डिवाइडर से मोटर साइकिल टकरा गई जिसमें अंजनी यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर होने के बाद उन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसमें एक ही हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हे रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है।