मध्यप्रदेश
पुन: शिवसैनिकों ने 40 पशुओं के साथ पशुतस्करों को पकड़ा।

पुन: शिवसैनिकों ने 40 पशुओं के साथ पशुतस्करों को पकड़ा।
सीधी: शिवसेना जिला इकाई की टीम द्वारा एक बार पुन: लगातार तीसरे दिन देवगढ़ घाटी बम्हनी चौकी अंतर्गत 14 चक्का वाहन में अवैध 40 मवेशियों के साथ धर पकड़ कर बम्हनी चौकी पुलिस को सौंपा।
इस बीच शिवसेना के जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि गाड़ी यूपी क्रमांक 63 एटी 4643 वहां 14 चक्का में मझौली छेत्र के छवरी से अवैध तरीके से कू्ररता पूर्वक पशुओं को 40 की संख्या में भरकर खाम घाटी मुख्य मार्ग से होते हुए बम्हनी चौकी एवं सेमरिया चौकी देऊगढ घाटी कुशमहर होते हुए कानपुर उन्नाव की ओर रात्रि करीब 11 बजे भाग रहा था लेकिन तस्कर को यह नहीं मालूम था कि शिवसैनिकों की नजर मौके स्थल से पल-पल पर बनी हुई थी जहां संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजू सिंह ओबरहा एवं संगठन के विधान सभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा की नजर गाड़ी के पीछे-पीछे बनी हुई थी जहां राजू सिंह द्वारा देवगढ़ घाटी के मोड़ पर जैसे ही गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई ड्रायबर के बाजू में आकर जान की परवाह न करते हुए सीधे गाड़ी चालक को पकड़ लिया एवं गाड़ी की चाभी निकाल ली जिसकी सूचना बम्हनी चौकी प्रभारी श्री बागरी को हो चुकी थी। गाड़ी का पीछा काफी रफ्तार से चौकी प्रभारी भी कर रहे थे जहां वैसे ही गाड़ी रुकी वैसे ही शिव सैनिकों ने गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी रुक वाते हुए चौकी प्रभारी को घटनास्थल पर ही गाड़ी की चाभी सौंप दी। हम सभी शिव सैनिकों की नजर लगातार पशु तस्करों पर बनी थी जहां घटनास्थल पर बिना देरी किए पूरी टीम के साथ सभी पहुंचे जहां पशुओं से भरे वाहन को बम्हनी चौकी लेकर आए घटनास्थल पर गाड़ी को पकड़ते हुए तत्काल पुलिस कप्तान को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया एवं वही रात्रि में ही पशुओं को सुरक्षित पूर्वक पडख़ुरी नंबर 2 गौशाला मे रख किया गया जहां सारे मवेशी अब सुरक्षित हैं। वहीं चौकी प्रभारी द्वारा वाहन को जब्ती कर लिया गया है। श्री पांडे ने कहा कि पशु तस्कर ये ध्यान दें की शिवसैनिकों की नजर से आप किसी भी हाल में नहीं बच सकते आप पुलिस प्रशासन को चकमा दे सकते हैं लेकिन शिव सैनिकों को नहीं। किसी भी हाल में हम अवैध पशु तस्करी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पूरे घटनाक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विवेक पांडे, विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, शिवसेना सीधी विधान सभा संपर्क प्रमुख सागर सिंह चौहान, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे, नगर सह संयोजक राजन मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, युवा विधानसभा उपाध्यक्ष विष्णु दुबे, राजू सिंह ओबरहा, राकेश गुप्ता, मोनू सिंह चौहान, बिज्जू मिश्रा, अंकुश सहित कई शिवसैनिको की काफी सराहनीय सहभागिता रही।