मध्यप्रदेश

समर्थन मूल्य में उपार्जन का शत-प्रतिशत भुगतान करें – मुख्यमंत्री।

समर्थन मूल्य में उपार्जन का शत-प्रतिशत भुगतान करें – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान
सीधी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन का लाभ लेने वाले सभी किसानों का समय-सीमा में भुगतान सुनिश्चित करें। इससे संबंधित सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। मण्डला जिले में वनाधिकार से संबंधित आवेदन पत्र की सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत मंजूर पट्टे में हितग्राही को तत्काल आवंटित जमीन प्रदान करें। वनाधिकार से संबंधित सभी लंबित प्रकरण 31 मई तक जन सेवा अभियान में अनिवार्य रूप से निराकृत करें।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डला, जबलपुर, उज्जैन, दमोह, धार, सिंगरौली, सतना, छतरपुर, भोपाल, टीकमगढ़ तथा सागर जिले के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ दें। इसमें तकनीकी कारणों तथा सत्यापन के कारण लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराएं। जन सेवा अभियान में राजस्व प्रकरणों विशेषकर सीमांकन के प्रकरणों का 31 मई तक निराकरण कराएं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के आवास सहायता तथा छात्रवृत्ति के भी सभी प्रकरण निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन में प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने में आगे रहने वाले सीहोर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम और धार जिलों की प्रशंसा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस भी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button