सीधी उड़ान सेवा शुरू भोपाल से गोवा के लिए,3 दिन मिलेगी सेवा हफ्ते में

भोपाल से पहली बार गोवा तक सीधी उड़ान शुरू हो गई है। पहली उड़ान से गोवा जा रहे यात्रियों का राजा भोज एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। गोवा से पहली उड़ान जैसे ही राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची, वाटर सैल्यूट के साथ उड़ान का स्वागत किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने भोपाल से गोवा रवाना होने वाले यात्रियों के साथ केक काटा। इस अवसर पर विमानतल सुरक्षा प्रभारी एवं सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मानसिंह, एटीएम मैनेजर सिद्धार्थ यादव, कीर्ति वर्धन सहित बड़ी संख्या में एयरपोर्ट अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल से गोवा जा रहे यात्री प्रसन्न नजर आए। पहली उड़ान से 144 यात्री गोवा से भोपाल पहुंचे, भोपाल से 149 यात्री रवाना हुए। इस अवसर पर इंडिगो एयरलाइंस के हेड ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने कहा है कि हम उत्तरी गोवा से नई उड़ानें शुरू कर रहे हैं।
गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत के साथ विशेष रूप से गोवा जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए सीधी उड़ान सेवा की यात्रियों की बरसों पुरानी मांग पूरी की जा रही है। छुट्टियां मनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हम अपने यात्रियों को पसंदीदा गंतव्यों तक यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम किफायती विकल्प देंगे। गोवा उड़ान का शेड्यूल भी पैसेंजर फ्रेंडली है। हम परेशानी मुक्त किफायती यात्रा अनुभव के अपने वादे पर कायम रहेंगे। यात्री डा. तुषार कुलकर्णी के अनुसार पहली बार सीधी उड़ान में बैठना अच्छा लगा।