बकरी चराने गए किशोर का किया गया अपहरण-आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंचा किशोर।

बकरी चराने गए किशोर का किया गया अपहरण-आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंचा किशोर।
सीधी। कमर्जी थाना अंतर्गत चिलरी गांव निवासी बकरी चराने गए एक किशोर का अपहरण कर लिया गया। आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंचा किशोर बेहोश हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की सुबह करीब ११.३० बजे की है।
बताया गया कि चिलरी कला गांव निवासी सुनील कोरी पिता राजकिशोर कोरी (१५) बकरी चराने तेंदुआ गांव गया था, जहां से वापस लौटते समय नरकुईं नदी के पास नकाबपोश दो युवक उसे पकड़कर सूनसान स्थान पर ले गए। जहां वे फोन से बातचीत करने लगे, इस दौरान तेज आंधी आने से किशोर आरोपियों के कब्जे से भागकर घर पहुंच गया। घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गया,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक से गिरने पर तीन युवक घायल
कमर्जी थाना अंतर्गत मरसर गांव निवासी बाइक सवार तीन युवक बाइक फिसलने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की रात करीब ०८ बजे की है।
बताया गया कि मरसर गांव निवासी सूरज कुशवाहा पिता प्रेमलाल कुशवाहा (२५), सुरेंद्र पिता यज्ञराज कुशवाहा (३०) पवन कुशवाहा बाइक क्रमांक एमपी ५३ एमजी ४४०३ में सवार होकर बहरी थाना अंतर्गत पखड़ा गांव गए थे, जहां सुरेंद्र का स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए वापस जिला चिकित्सालय सीधी ला रहे थे, रजडि़हा गांव के पास बाइक ब्रेकर से उछलकर गिर गई, जिससे बाइक सवार तीनों युवकों को चोट आई, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
कमर्जी थाना अंतर्गत नौगवां गांव निवासी बाइक सवार युवक को कार चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गिरकर चोटिल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सोमवार की शांम करीब पांच बजे की है।
बताया गया कि नौगवां गांव निवासी गुलशेर अहमद पिता रहमत बक्स ३५ वर्ष बाइक क्रमांक एमपी १७ एमए ३८९९ में सवार होकर सीधी जा रहा था। जहां मड़रिया बाईपास में अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे चोट आने पर युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहर सेवन से महिला की मौत
जिले में इन दिनों जहर सेवन के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन लोगों द्वारा जहर का सेवन कर जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिसमें से कुछ की मौत भी हो रही है। कमर्जी थाना अंतर्गत स्थानीय निवासी महिला ने जहर का सेवन कर ली, जिसकी उपचार दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह करीब ८.४५ बजे की है।
बताया गया कि कमर्जी गांव निवासी सुकवरिया पाल पति रामकरण पाल (४५) ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर ली। सुबह उसके पुत्र की नीद खुली तो दरवाजे पर बेहोशी की हालत में महिला को देखा गया। जिसे निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।