AutoFEATUREDTechमध्यप्रदेश

2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त अवैध रेत परिवहन करते

थाना जियावन अंतर्गत चौकी कुंदवार की कार्यवाही

पोल खोल सिंगरौली

अवैध रूप से रेत परिवहन /उत्खनन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सिंगरोली युसुफ कुरैशी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन संतोष तिवारी की टीम को दिनांक 23 मई की रात अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टर ट्राली बालू समेत पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। मौके से दो ट्रैक्टर वाहनों में ट्राली बालू सहित जप्त किया गया है। वहीं दोनों ट्रैक्टर चालकों को भी पकड़ा गया है जिनसे उक्त वाहनों के वाहन स्वामियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई है।

 

 

जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना नंबर महिंद्रा ट्रेक्टर वाहन के चालक राजेश रावत पिता बब्बू रावत निवासी कुंदवार वाहन स्वामी अवनीश सिंह चंदेल निवासी कुंदवार के विरुद्ध अपराध धारा 379 ,411 , 414 आईपीसी एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं दूसरे ट्रैक्टर वाहन आईसर बिना नंबर के बालू लोड के चालक मना सिंह पिता सवाई लाल सिंह एवं वाहन स्वामी राम सुशील बैगा सभी निवासी ग्राम संडा के विरुद्ध अपराध धारा 379 ,414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी, चौकी प्रभारी कुंदवार उपनिरीक्षक भीपेंद्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी पाल, प्रधान आरक्षक पुष्पराज, बंसलाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button