मध्यप्रदेश

सीमांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारियों को एसडीएम ने किया निलंबित।

सीमांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारियों को एसडीएम ने किया निलंबित।
अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी उपखंड के तहसील कुसमी में पदस्थ हल्का पटवारी जो सीमांकन कार्य सहित शासन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 3 पटवारियों को कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्का पटवारी ठाडीपाथर, राजीव तिवारी ,हल्का पटवारी गाजर केशव प्रसाद उपाध्याय एवं हल्का पटवारी कमछ राजवीर सिंह पटेल जो शासन के कार्य में लापरवाही बरत रहे थे मीटिंग में नही पहुंच रहे थे एवं सीमांकन के कार्य में लापरवाही बरतने पर इन तीनों पटवारियों को कुसमी एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।

शासन का कार्य समय अवधि मे न करना एवं सीमांकन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 3 पटवारियों को निलंबित किया गया है साथ ही शासन की योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। ऐसे में यदि अन्य पटवारी भी लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ भी निलंबन जैसी कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम आर के सिन्हा

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button