कुसमी एवं मझौली क्षेत्र पशुपालको के लिये विधायक धौहनी ने चलित वाहन को1962को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

कुसमी एवं मझौली क्षेत्र पशुपालको के लिये विधायक धौहनी ने चलित वाहन को1962को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के कुसमी में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कुसमी एवं मझौली ब्लाक के पशुपालन चलित अस्पताल के लिये वाहन को हरी झण्डी दिखाकर दोनो मझौली एवं कुसमी विकास खंडों के लिए कुसमी पशुचिकित्सा केन्द्र से रवाना किया है।इसके संबंध मे विधायक ने मीडियो को जानकारी देकर बताया कि प्रदेश सरकार की मन्शानुसार क्षेत्र के पशुपालको को विशेष सुविधा देने के लिये इन एम्बूलेंसों में एक डॉक्टर, एक पैरावेट एवं एक गौ सेवक सह ड्रायवर का स्टाफ शासन के निर्देशानुसार कार्य करेगा।
विभाग का टोल फ्री नं. 1962 पर पशुपालक कॉल करेंगे जिसमें एंबुलेंस घर पहुंच सेवा देगी। एम्बुलेंस में उपचार एवं ऑपरेशन, कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में संबंधित बीमारी की जांच सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उपचार हेतु सकेगा। कार्यक्रम में कुसमी के भगवार सरपंच चेतना सिंह ,ग्राम पंचायत कोडार सरपंच सीता सिंह ,उपसरपंच कुसमी, डॉक्टर जीबी पांण्डेय बी भी ओ मझौली, डॉ प्रशांत सिंह बीभीओ कुसमी,धर्मराज सिंह avfo कुसमी,ज्योतिमा तिराह ए बी एफ ओ, गुरुनानक गुप्ता वंश गोपाल सिंह ,राय सिंह, सूर्य प्रताप सिंह ,दद्दू प्रसाद पनिका,अखंड प्रताप सिंह प्रभात तिवारी, कुमारी श्रेया द्विवेदी के साथ में कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे