पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कईयों के काटे चालान और दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कईयों के काटे चालान और दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सीधी सिंहावल। आपको बताते चलें कि सीधी जिले के बहरी थाना पुलिस ने आज बहुचर्चित सोन नदी जोगदहा पुल के पास चलाया सघन चेकिंग अभियान, वहीं एक तरफ़ कई लोगों के ऊपर चालानी कार्यवाही करतें हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। और उनको समझाया भी गया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा है कृपया पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। और अपने जीवन की सुरक्षा करें क्योंकि आपके घर पर आपके परिवार भी आपका इंतजार कर रहे है। हेलमेट एक तरह से सुरक्षा कवच का काम करता है। आए दिन ऐसी अनुहोनी होती रहतीं हैं, एवं रोजाना कहीं ना कहीं अप्रिय घटना भी घटित होती है। और हम सब तक न्यूज़ के माध्यम से जानकारी मिलती रहतीं है। फिर भी हम सब अपनी आदत पर सुधार नहीं करते हैं। और हम सबको ऐसी घटनाओं से सीख लेनी चाहिए कि आज उनके साथ हुआ है तो कल किसी और के साथ भी अनुहोनी होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। जिसके लिए जब भी घर से निकले तो हेलमेट अपने साथ लेकर निकले क्यों हेलमेट हमारे जीवन के लिए सुरक्षा का वरदान माना जाता है।
पुलिस के डर से नहीं अपने जीवन की सुरक्षा के लिए लगाएं हेलमेट यह संदेश जनहित में जारी