एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित,जिले 17 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में किया टॉप,प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया सीधी जिला।

एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित,जिले 17 विद्यार्थियों ने प्रदेश की मैरिट लिस्ट में किया टॉप,प्रदेश में तीसरे स्थान पर आया सीधी जिला।
सीधी: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एव 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 63.94 % रहा। परीक्षा में कुल शामिल छात्र 13569 में से 8859 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये जिसमें प्रथम श्रेणी में 5953, द्वितीय श्रेणी में 5901 विद्यार्थी पास हुये। एक विद्यार्थी प्रदेश की मैरिट में स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में सीधी जिले का परीक्षा परिणाम 70.06% रहा। कुल 15290 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये जिसमें से 10711 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। प्रथम श्रेणी में 7122, द्वितीय श्रेणी में 3505 और 84 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दोनों में सीधी जिला सम्भाग में प्रथम स्थान पर रहा। प्रदेश स्तर पर कक्षा 12वीं में सीधी की रैंकिंग तीसरी रही जबकि कक्षा 10वीं में जिला 8वें स्थान पर रहा।
मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावक एवं शिक्षकों के साथ विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, कलेक्टर साकेत मालवीय, सी.ई.ओ. जिला पंचायत राहुल धोटे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्र, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, ए.पी.सी. डॉ. सुजीत कुमार मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया तथा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता पिता, स्कूल के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई प्रेषित किया है। मैरिट में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित करते हुये कहा गया कि आप जितना बड़े होंगे उतनी ही प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी इसे कायम रखना है। अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत मेहनत करते रहें, शिक्षा से ही सपने साकार होंगे। सफलता आपको आगे बढ़ायेगी। यदि आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो बिल्कुल निराश नहीं हों। प्रयास करते रहें और ज्यादा मेहनत करें। प्रयास से ही आप निश्चित सफल होंगे।
कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम
बालक बालिका योग
कुल दर्ज 6526 7102 13628
शामिल 6487 7082 13569
प्रथम श्रेणी 2942 3011 5953
द्वितीय श्रेणी 1360 1541 2901
तृतीय श्रेणी 4 1 5
पूरक 1035 1096 2131
फेल 1145 1433 2578
कुल पास 4306 4553 8859
प्रतिशत 63.94
राज्य स्तर प्रावीण्य सूची कक्षा 12वीं
क्र. नाम स्कूल संकाय मैरिट में स्थान
1 बीरेश कुमार प्रजापति अशासकीय सरस्वती उ.मा.वि. मडरिया गणित 9वां
कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम
बालक बालिका योग
कुल दर्ज 7663 7725 15388
शामिल 7598 7692 15290
प्रथम श्रेणी 3591 3531 7122
द्वितीय श्रेणी 1724 1781 3505
तृतीय श्रेणी 46 38 84
पूरक 581 643 1224
फेल 1656 1697 3353
कुल पास 5361 5350 10711
प्रतिशत 70.06
राज्य स्तर प्रावीण्य सूची कक्षा 10वीं
क्र. नाम स्कूल मैरिट में स्थान
1 कु. कीर्ति प्रभा मिश्रा गुरूकुल पब्लिक हाईस्कूल भदौरा सीधी दूसरा
2 हर्षवर्घन सिंह शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी चैथा
3 अभिनव मिश्रा शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी चैथा
4 कु. अंजली पाण्डेय श्री गणेश विद्यालय अमहा सीधी चैथा
5 श्रीआंश सिंह शा.उ.मा.वि. हटवाखास पंचवां
6 कु. निशा दुबे विन्ध्या एकडमी चुरहट छठा
7 विनय पाण्डेय विन्ध्या एकडमी चुरहट सांतवां
8 कु. नियति तिवारी शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी आठवां
9 कु. दीक्षा द्विवेदी रायल पब्लिक स्कूल चुरहट आठवां
10 आर्यन सोनी शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी नौवां
11 कु. स्वाती सिंह शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी नौवां
12 कु. आस्था तिवारी गाॅधी स्कूल सीधी दसवां
13 प्रतीक सिंह शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी दसवां
14 मयंक प्रताप सिंह शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी दसवां
15 कु. श्रीया मिश्रा सरस्वती शिशु मंदिर मझौली दसवां
16 प्रकाश कुमार तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर नैकिन दसवां
जिला प्रावीण्य सूची का विवरण कक्षा 12वीं
क्र. नाम स्कूल मैरिट में स्थान
1 कु. शालू सिंह शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी प्रथम
2 कु. विनीता प्रजापति सरस्वती हायर सेकेण्डरी मडरिया द्वितीय
3 धर्मेन्द्र कुशवाहा श्री गणेश हायर सेकेण्डरी स्कूल अमहा सीधी तृतीय
4 अभिषेक सिंह श्री गणेश हायर सेकेण्डरी स्कूल अमहा सीधी तृतीय
जिला प्रावीण्य सूची का विवरण कक्षा 10वीं
क्र. नाम स्कूल मैरिट में स्थान
1 कु. श्रुति पाण्डेय शा.कन्या उ.मा.वि. चुरहट प्रथम
2 कु. काजल गुप्ता संस्कार पब्लिक हाईस्कूल पथरौला प्रथम
3 कु. विभा विश्वकर्मा गाॅधी हाई स्कूल सीधी द्वितीय
4 दिव्यांशु तिवारी शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय
5 मनीष कुमार जायसवाल शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय
6 सुधांशु पटेल शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय
7 अभय सिंह गाॅधी हाई स्कूल सीधी तृतीय
8 अभय पाण्डेय शा.उत्कृष्ट विद्यालय सीधी तृतीय
9 पीयूष शर्मा काशी हाईस्कूल अमिलिया तृतीय
10 आदर्श पाण्डेय गुरूकुल पब्लिक हाईस्कूल मडवास तृतीय
11 अमृतलाल साकेत शा.उ.मा.वि. सपही तृतीय
12 अंकुश तिवारी श्री गणेश अमहा सीधी तृतीय
13 कु. सुरभि सिंह चौहान अरबिन्दो हा.से. स्कूल सीधी तृतीय