मध्यप्रदेश

विक्रेता के साथ में मारपीट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हो एफ आई आर: रामशिरोमणि।

विक्रेता के साथ में मारपीट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हो एफ आई आर: रामशिरोमणि।

अमित श्रीवास्तव ।

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के विक्रेता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम शिरोमणि जायसवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा ग्राम पंचायत ठाड़ी पाथर के शासकीय उचित मूल्य दुकान मे पदस्थ विक्रेता के साथ बुधवार को उपद्रवियों के द्वारा मारपीट की गई,जिसकी जिसकी मैं निंदा करता हूं और ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो इसकी मांग संघ ज्ञापन देकर करेगा। वही राम शिरोमण जयसवाल ने बताया कि साड़ीपाथर मे अगर बिक्रता के द्वारा अनिमितता की गई तो कार्यवाही हो मगर उपद्रवियो द्वारा भीड का फायदा उठाकर मारपीट की घटना को अंजाम देना साजिसन है।कुछ लोगो के द्वारा विक्रेता के साथ आपस मे नही बनती थी विक्रता गलत नही करना चाहता था और वो लोग दवाव देकर नियम विरूद्ध काम कराना चाहते थे लेकिन जब बिक्रेता ने धही सुनी तो विक्रेता के साथ मारपीट करते हुये शासकीय दस्तावेजो को फाड दिया गया जब से ऐसी घटना विक्रेता के साथ में घटी हैं कल से घर से लापता है।और परिवार के लोगो ने बताया कि मानसिक स्थिति सही नहीं है।किसी से बात नही कर रहा है कई लोगो ने दूरसंचार के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नही कर रहा है।शायद विक्रेता की मानसिक स्थिति सही नही है पर संघ परिवार के साथ खडा है।और संघ ऐसे उपद्रवियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करेगा।
वही ब्लाक अध्यक्ष राम शिरोमणि ने जानकारी देकर बताया कि यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व गुडुआधार में विक्रेता के साथ ही मारपीट जैसी घटना घटी थी जिसमे शिकायत थाने मे दी गई थी लेकिन कार्यवाही ठंडे बस्ते पर चली गई थी लगातार देखा जा रहा है कि उपद्रवी भीड़ का फायदा उठाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम कुसमी क्षेत्र में दे रहे हैं और शाजिस मे कामयाब भी हो रहे है।जिससे कहीं न कहीं कुसमी मे विक्रेताओ में भय का माहौल व्याप्त है। और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य एसडीएम कुसमी को अपना ज्ञापन सौंपकर इस घटी घटना पर कार्यवाही की मांग करेंगे यदि कार्यवाही नही हुयी तो कुसमी की समस्त दुकाने बंद कर संघ धरना देने मे विवश हो जायेगा।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button