मध्यप्रदेश

घटिया केबिल से हो रहे आये दिन फाल्ट,परेशान उपभोक्ताओ मे दिखा आक्रोश।

घटिया केबिल से हो रहे आये दिन फाल्ट,परेशान उपभोक्ताओ मे दिखा आक्रोश।

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी आदिवासी अंचल के मुख्यालय में विद्युत विभाग के द्वारा घटिया केबिल का उपयोग ठेकेदार के द्वारा किया गया जिससे आए दिन मुख्यालय में बिजली का फाल्ट होता रहता है जिससे परेशान होकर उपभोक्ता रात में ही बिजली गुल हो जाने से गुरुवार को देर रात तक उपभोक्ता काफी संख्या में एकत्रित होकर विभाग के पावर हाउस को घेर रखा था और लोगों के द्वारा मड़वास जे ई से केबल के संबंध में जानकारी देते हुए नई केबिल लगाने की मांग की गई थी।जिसमे मनीष पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया और सुबह ही विभाग की टीम के द्वारा नई केबिल भेज कर सुधार कार्य करवाया जा रहा है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button