कुंडली दिखाई तो अश्लील वीडियो भेजने लगे ‘पंडितजी’।

कुंडली दिखाई तो अश्लील वीडियो भेजने लगे ‘पंडितजी’।
प्राइवेट जॉब करती है 32 साल की पीड़िता महिला
पति को हुई जानकारी तो घर छोड़कर भागे पंडित जी’
सीधी:- सीधी मे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि ज्योतिषाचार्य उसे अश्लील वीडियो व्हाट्सएप मे भेजते है। कई बार उसने ज्योतिषाचार्य को समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आया। पीड़िता के द्वारा अंततः ज्योतिषाचार्य की करतूतों को अपने पति को आपबीती व्यथा को सुनाया,पति के फोन लगाते ही ज्योतिषाचार्य घर छोड़कर फरार हो गए है।
कुंडली बनवाने से हुई पहचान:-
मामला शहरी इलाके का है जहां 32 साल की महिला ने बताया है कि वो प्राइवेट जॉब करती है। कुछ महीनों पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए ज्योतिषाचार्य से हुई थी। जिससे उसने अपने बेटे की कुंडली बनवाई थी। कुंडली बनवाने के बाद फेसबुक पर चेटिंग के जरिए बातचीत होने लगी थी लेकिन तब उसे ज्योतिषाचार्य के मंसूबों का पता नहीं था बाद में ज्योतिषाचार्य ने अपना असली रंग दिखा दिया।
पहले धार्मिक वीडियो फिर भेजे अश्लील वीडियो:-
शुरुआत में ज्योतिषाचार्य उसे धार्मिक वीडियो सेंड करने लगा लेकिन कुछ दिनों बाद ज्योतिषाचार्य ने अपना असली रंग दिखाया और अश्लील वीडियो भेजने लगा। पहली बार में उसे लगा कि शायद गलती से वीडियो सेंड हो गया होगा तो उसने नजर अंदाज कर दिया लेकिन इसके बाद लगातार अश्लील वीडियो ज्योतिषाचार्य भेजने लगा। पीड़िता ने ज्योतिषाचार्य को ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माना जिससे परेशान होकर अब पीड़िता ने अपने पति से ज्योतिषाचार्य की करतूतों को बताया। वहीं दूसरी तरफ पति को खबर लगते ही ज्योतिषाचार्य घर से फरार हो गया है।