सडक़ हादसे में एक की मौत, एक घायल,महिला ने किया जहर का सेवन।

सडक़ हादसे में एक की मौत, एक घायल,महिला ने किया जहर का सेवन।
सीधी। मझौली थाना अंतर्गत खाम्हघाटी गांव निवासी दो सगे भाई बाइक में सवार होकर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर घर की दीवाल से टकरा गई। जिससे घटना स्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की दोपहर करीब ३.३० बजे की है।
बताया गया कि खाम्हघाटी गांव निवासी रामरहीश बैगा (२७) व उसका भाई दिनेश बैगा पिता राजबहोर बैगा (१९) बाइक से सवार होकर छवारी गांव विवाह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में तेज आंधी आने से बाइक चालक रामरहीश के आंख में धूल पड़ गई, जिससे बाइक घर की दीवाल से टकरा गई, चोट आने पर घटना स्थल पर ही रामरहीश की मौत हो गई। दिनेश को गंभीर चोट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
महिला ने किया जहर का सेवन।
सीधी:- सिटी कोतवाली अंतर्गत भलुहा गांव निवासी एक महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर का सेवन कर ली परिजनों को जानकारी होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है घटना गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे की है
बताया गया कि भलुहा गांव निवासी संगीता रावत पति अजय रावत 21 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर का सेवन कर ली जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है