न्यूज़ अपडेट:बोलेरो में फंस कर 300 मीटर तक घिसटता रहा बुजुर्ग,उपचार के दौरान रीवा में मौत।

बोलेरो में फंस कर 300 मीटर तक घिसटता रहा बुजुर्ग,उपचार के दौरान रीवा में मौत।
सीधी 26 मई। सडक़ के किनारे खड़ा बुजुर्ग बोलेरो की चपेट में आकर करीब 300 मीटर तक नीचे फंसकर घसिटता रहा। यह संयोग था कि सडक़ में गड्ढा होने के कारण बुजुर्ग बोलेरो से अलग हो गया। लापरवाहीपूर्वक बोलेरो चला रहा चालक इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी नहीं रूका और मौके पर से रफूचक्कर हो गया। बाद में लोगों ने खून से लथपथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया मुख्य बाजार से करीब 3 किलोमीटर दूर पटपरा मार्ग में स्थित बलुका टोला निवासी हरिश्चन्द्र सोनी पिता सरजू प्रसाद सोनी उम्र 70 वर्ष अपने घर के सामने सडक़ के किनारे कल दोपहर करीब 3 बजे खड़े थे। उस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार में एक बोलेरो आई और बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। बुजुर्ग ठोकर लगने के बाद गाड़ी के नीचे फंस गया फिर भी चालक रोकने की बजाय तेज रफ्तार से आगे बढ़ता गया। करीब 300 मीटर बुजुर्ग बोलेरो के नीचे फंसकर घसिटता रहा। हादसे को देख रही बुजुर्ग की पत्नी बोलेरो के पीछे हल्ला-गुहार मचाते हुये दौड़ रही थी। उस दौरान तेज हवा एवं बारिश होने से लोग अपने घरों के अंदर मौजूद थे। आगे सडक़ में गड्ढा होने के कारण बुजुर्ग बोलेरो के नीचे से अलग होकर गिर गया। आरोपी चालक तेज रफ्तार से आगे भाग गया। घटना के दौरान लोग बोलेरो का नम्बर भी नहीं देख सके। सूचना मिलने के बाद अमिलिया थाना पुलिस आरोपी चालक एवं बोलेरो के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी हुई थी। जिला अस्पताल से रीवा के लिए रिफर किया गया था जानकारी के अनुसार रीवा में उपचार के दौरान हरिश चंद सोनी उम्र 70 वर्ष का निधन हो गया।