पानी किल्लत जैसी बडी समस्या को जड़ से समाप्त करने विधायक स्थल पर खडे होकर खुदवा रहे बोर।

पानी किल्लत जैसी बडी समस्या को जड़ से समाप्त करने विधायक स्थल पर खडे होकर खुदवा रहे बोर।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी के धौहनी 82 के विधायक कुंवर सिंह टेकाम के पास लगातार पानी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी आवेदन कर रहे थे, क्षेत्र में कई ऐसे मुहल्ले एवं सार्वजनिक स्थान हैं जहां पर पानी की अत्यंत आवश्यकता थी और उस जगहों पर पानी की समस्या दूर करने के लिए स्वयं विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम स्थल पर पहुंचकर पानी की समस्या का हल ढूंढ रहे है।स्थल पर अपने शोधकर्ताओ को बुलाकर बोर खुदवा रहे है।शनिवार कुसमी मुख्यालय जहां पानी की समस्या काफी थी वहां विधायक कुंवर सिंह टेकाम मुख्यालय स्थित दो पानी टंकियों के पास में अपने शोधकर्ताओं से पानी शोध करा कर एवं कंप्यूटर कृत शोधकर्ताओं से पानी शोध कर बोर स्थल पर उपस्थित होकर खुदवा दिए हैं।और अभी खोदे जायेगे वहा उपस्थित बोरिंग मशीन चालक के द्वारा बताया गया कि 2 बोर जो खोद दिये गये है जिनमें काफी मात्रा में पानी मिल गया है जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी टंकी में प स्टोरेज किया जा सकता है। और वाटर सप्लाई कुसमी मे चालू किया जा सकता है। देखा गया कि सुबह मशीन के साथ स्थल पर विधायक स्वयं खड़े होकर बोर करा रहे हैं।
इसके पूर्व बताया जा रहा है कि पीएचई विभाग के द्वारा कई बार खोदे तो गए थे लेकिन पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाया था लेकिन अब विधायक के स्थल पर रूककर काम करवाने एवं शोधकर्ताओं के द्वारा शोध करने से एवं खोदे गये बोर से निकलते हुए पानी देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुसमी के इन खोदे गये बोर में पर्याप्त मात्रा में पानी निकालकर स्टोरेज किया जा सकता है।
इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि अब कुसमी मुख्यालय में पानी की किल्लत से निजात लोगो को मिलेगा,स्टोरेट करने सहित अन्य प्रक्रिया के लिये विधायक ने विभाग से बात कर पानी जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दिये है।वही बोर स्थल पर विधायक के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी,समाजसेवी शंभू प्रसाद गुप्ता मनमोहन उपाध्याय ए एच अंसारी ,डा.खान सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे।