मध्यप्रदेश

शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर दर्ज होगी एफ आई आर जानिए कहां का है पूरा मामला।

शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर दर्ज होगी एफ आई आर जानिए कहां का है पूरा मामला।

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कतरवार के उचित मूल्य दुकान में पदस्थ विक्रेता राकेश जयसवाल एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान ठाडीपाथर में पदस्त विक्रेता उमेश साहू के खिलाफ रिकार्ड संधारण न करने ,वितरण मे अनियमितता करने पर खाद्य अधिकारी गणेश चन्द्रवंशी के जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर दोनो बिक्रेताओ पर एफ आई आर दर्ज होगी।
वही खाद्य आपूर्ति अधिकारी गणेश चंद्रवंशी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि सीधी कलेक्टर श्री साकेत मालवीय के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ठाड़ी पाथर का निरीक्षण किया गया जहां पर ग्रामीणो ने शिकायत की और मामले पर जिला कलेक्टर के द्वारा मौके पर विभागीय अधिकारी को बुलाकर जांच किया गया और दोषी पाये जाने पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गये है।
वहां एकत्रित हितग्राहियों से खाद्य आपूर्ति अधिकारी गणेश चंद्रवंशी के द्वारा जांच किया गया जिसमें विक्रता के दुकान का रिकार्ड संधारण न करना, हितग्राहियों को समय अवधि में खाद्यान्न न देना एवं दो माह से पीओएस मशीन मे अगूठे से खाद्यान निकालना पर हातग्राहियो को न देना जैसी गडबडी पाई गई जिसमे करीब ₹5लाख की खयानत पाई गई है जिस पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कतररबार के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के द्वारा भी रिकॉर्ड संधारण न करना हितग्राहियों को दो माह का खाद्यान्न न देना और पी ओ एस मशीन से खद्यान निकालना पर हितग्राहियो को न देना जैसी गडबडी पाई गई उसमे ₹504290 की खयानत पायी गई है अब दोनों विक्रेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Back to top button