जिले को मिलेगा अपना ब्रांण्ड ‘‘सोनांचल कोदो’’मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2021 को होगा लांच…
सीधी 30 अक्टूबर 2021
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के तहत एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत सीधी जिले में चयनित उत्पाद कोदो को एक नई पहचान मिलने जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा माह जनवरी 2021 से कोदो प्रसंस्करण के प्रयास प्रारंभ किए गए थें जिसके क्रम में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मा एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों के साथ अमरकंटक जिला अनूपपुर एवं डिण्डोरी में स्थित कोदो प्रसंस्करण इकाईयों के भ्रमण पर भेजा गया था। जिला प्रशासन द्वारा लाइवलीहुड बिजनेस इक्यूबेशन सेटर अमरकंटक के सहयोग से जिले के दो महिला स्व-सहायता समूहों जय मां दुर्गा स्व-सहायता समूह समरदह विकासखण्ड सिहावल एवं भीम स्व-सहायता समूह टमसार विकासखण्ड कुसमी की कोदो प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित की गई है। तथा उक्त समूह की महिलाओं को प्रसंस्करण हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार उत्पाद की ब्रांण्डिग एवं आकर्षक पैकेजिंग भी की गई है। म.प्र. स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में जिले के अपने कोदो ब्रांड की लांचिंग की जाएगी जिससे न केवल स्व-सहायता समूहों बल्कि इन समूहों से जुडे किसानों को कोदो अनाज का उचित मूल्य और बाजार प्राप्त हेगा साथ ही जिले के जनजातीय एवं पारंपरिक उत्पाद को एक नई पहचान भी मिलेगी।