FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: रावर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत आमडीह नगवां में कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे स्कूल में पानी न मिलने से पोखरे में जाने को हुए बेवस वीडियो वायरल

(दिनेश पाण्डेय)
पोल खोल सोनभद्र
मिडडेमील का भोजन करके के दौरान बच्चे थाली धोने पहुचे पोखरे में बीते कुछ दिनों का बताया गया वीडियो
वहां मौजूद दाई और टीचर बच्चो को नही रोका बड़े पोखरे में कोई अनहोनी भी हो सकता है
वही बेसिक शिक्षा अधिकारी से सेल फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया वीडियो कुछ दिन का है हालांकिप्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया
अभी मामला दुद्धि विद्यालय गेट से जुड़ा हुआ था जिसमे एक बच्चे की मौत हो चुकी थी अभी ठंडा हुआ ही नही था कि एक मामला नगवां का मिडडेमील से बच्चो से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया