FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
Sonebhadra: काशी राम आवास की रहने वाली महिला पति की प्रतारण से खुले में बच्चो के साथ सोने को है बेबस

एक तरफ मुख्यमंत्री गरीब असहायो को कम्बल वितरण कर रहे है दूसरी तरफ़ खुले में महिला बच्चो के साथ सोने पर है बेबस
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
काफी ढंड में सुधा देवी बढ़ौली चौराहे के बने सुंदरीकरण में एक हप्ते से सोने को है बेबस महिला ने बताया कि पति दारू गाँजा शराब पीकर मारते पीटते है
इसी चलते कही कुछ सहारा नही मिला महिला ने बताया कि बहुत दिनों से कोतवाली का चक्कर भी काट चुका हूं लेकिन बार बार मारता है हम यही फ्लाई ओभर के नीचे सोते है कोई दे देता है तो खा लेते है बच्चे कोतवाली में जो खाना बचता है
वही जाकर ले आते है सब ।कुकर भी रखा हुआ था वो भी चोरी हो गया ।एक बच्चा 5 महीने,2 वर्ष,3 वर्ष के है।प्रोबेशन विभाग को फोन किया गया लेकिन फोन रिसिब नही किये।