Sonebhadra: महिला से सोने की चेन छिनकर भागने वाले 01 अभियुक्त सहित 02 नफर बाल अपचारी को लिया गया पुलिस हिरासत में

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
29.12.2022 को आवेदिका अन्जना पाण्डेय पत्नी अमित कुमार पाण्डेय निवासी चौका घाट संजय अपार्टमेंट वाराणसी, हाल-पता घुवास गली थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि सिंकू धोबी पुत्र अज्ञात 2. दो व्यक्ति अज्ञात द्वारा मेरे गले से सोने का चैन व लाकेट लेकर भाग गये।
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-940/2022 धारा 392 अभियोग पंजीकृत किया गया था।उक्त निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एकेश्वर महादेव मन्दिर रेलवे स्टेशन रोड पन्नूगंज रोड के पास से पंजीकृत अभियोग में
वांछित 1. सिंकू कन्नौजिया पुत्र मुन्ना कन्नौजिया निवासी निरालानगर कस्बा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष 2. 02 नफर बाल अपचारी के कब्जे से छीने गये 01 सोने के लाकेट एवं 1500 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार/पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411की बढ़ोत्तरी की गयी।