Sonebhadra: भाजपा सरकार ने किसानों के साथ किया छल-गिरीश पाण्डेय

नहीं हुई किसानों की आय दोगुनी बल्कि उत्पादन लागत हुई दोगुना।
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
किसानों के हित में सदैव संघर्ष करने के लिए तैयार पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने साल 2022 के आखिरी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के दावे को याद कराते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा कि पन्द्रह लाख रुपए खाते में जाने के जैसे ही जुमला साबित हुआ किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का दावा।
किसान नेता गिरीश पाण्डेय ने लगातार बढ़ती मंहगाई का हवाला देते हुए यह भी कहा कि खाद बीज और कृषि क्षेत्र में उपयोगी दवाओं के दाम के साथ साथ डीज़ल के दाम में भी लगभग दोगुना की वृद्धि हुई है मोदी सरकार के कार्यकाल में। जिसके कारण किसानों की आय दोगुनी होना तो दूर उत्पादन लागत बढ़कर दोगुना हो गई है जिससे किसानों के सामने लगातार क्रय शक्ति का अभाव होता जा रहा है।
गिरीश पाण्डेय ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अभी भी संवेदनशील नहीं है। यदि खाद बीज के दाम के साथ साथ कृषि कार्य हेतु डीजल के दामों में किसानों को राहत नहीं दी गई तो वह दिन दूर नहीं जब किसान कृषि कार्य से पलायन करते हुए दिखेंगे।